जालंधर। महानगर में कोरोना संक्रमण जारी है। आज जालंधर में सुबह 19 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। जालंधर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 2137 हो गया है।
सेहत विभाग के मुताबिक आज सुबह मिली रिपोर्ट में 16 मरीज़ों के टेस्ट प्राईवेट लैब से तथा 3 की रिपोर्ट फरीदकोट लैब से मिली है।
फतेहगढ़ साहिब में भी कोरोना संक्रमण तेज होने की सूचना मिली है। पता चला है कि फतेहगढ़ साहिब में 23 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। फतेहगढ़ साहिब में भी आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
तरनतारन में भी दोपहर के समय 18 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। बताया जा रहा है कि मरीज़ों में गर्भवती महिला भी शामिल है।