जालंधर। कोरोना संक्रमण रविवार को भी जारी रहा। कोरोना मरीज़ों की संख्या में खासी बढ़ौतरी हुई है। आज जालंधर,
जालंधर में आज 233 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 8 मरीज़ों की मौत हुई है। 230 में से आज जिला जालंधर के 197 मरीज़ हैं। बाकी मरीज़ दूसरे जिलों के हैं। जालंधऱ में मरीज़ों की कुल गिनती 11350 हो गई है तथा मरने वालों का आंकड़ा 316 हो गया है।
जालंधर में मृतकों में अवधेष सहगल वासी भगत सिंह नगर, माडल हाऊस, मदन लाल वासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, गुरदियाल सिंह वासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, मोहिन्द्र कौर वासी कालिया कालोनी, अनिल कुमार वासी प्रीत नगर, लाडोवाली रोड़, सविता वासी कृष्णा नगर, शबाना बत्तरा वासी गोपाल नगर, गुरमेज सिंह वासी मलसियां शामिल हैं।
जिला अमृतसर में आज शाम 224 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव तथा 11 मरीजों की मौत की सूचना है। जिला मे मरीजो़ं का आंकड़ा 8041 तथा मरने वालों की संख्या 300 हो गई है।
जिला लुधियाना में भी आज 212 के करीब मरीज़ पोज़िटिव मिले हैं। पटियाला में 183, जिला होशियारपुर मे 91, 4 की मौत, जिला पठानकोट में 107 मरीज़, गुरदासपुर में 103 पोज़िटिव, मोहाली में 225, बरनाला में 36, फाज़िल्का में 55, श्रीमुक्तसर साहिब में 37, राजपुरा मे 30 मरीज़ पोजिटिव मिले हैं।