जालंधर (ब्यूरो): पंजाब में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी कोरोना संक्रमण जारी रहा। राज्य में आज कोरोना के कारण 4 लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि मरीज़ों का आंकड़ा भी बढ़ा है।
कोरोना वायरस ने अब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भी चपेट में लिया है। आज जालंधर के पुलिस आफिसर के बाद एस.डी.एम. शाहकोट तथा दोपहर बाद एस.डी.एम. पायल, तथा एस.डी.एम. दिड़बा (संगरूर) की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
इन अधिकारियों को आइसोलेट करने के साथ साथ इनके संपर्क में रहे अधिकारियों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है।
जालंधर में एक और मौत
महानगर में कोरोना का प्रकोेप जारी है। जालंधर में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोेरोना के कारण दूसरी मौत हुई है। जालंधर में मृतकों की संख्या 23 हो गई है।
जानकारी के मुताबिक आज शाम रमेश चंद (67) वासी भूरमंडी नामक मरीज की मृत्यु हुई। पता चला है कि रमेश चंद पहले प्राईवेट अस्पताल में दाखिल था। बाद में सिविल अस्पताल शिफ्ट किया गया।
जबकि बीती रात भी सुल्तानपुर लौधी के एक मरीज़ की जालंधर सिविल अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।
फिरोज़पुर, लुधियाना में भी बड़े मामले
लुधियाना में 54 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के साथ 2 मरीज़ों की मौत हुई है। जबकि अमृतसर में 12 मरीज़ पोज़िटिव तथा 1 की मृत्यु हुई है।
इनके अतिरिक्त फिरोज़पुर में 58, कपूरथला में 4, फतेहगढ़ में एक मरीज़ की मृत्यु, गुरदासपुर में 5 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।