जालंधर (ब्यूरो): महानगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस शहर के अंदरूनी ईलाकों में फैल चुका है। आज सामने आए 25 मरीज़ शहर के बेहद ही संघनी आबादी वाले ईलाकों से हैं।
6 मरीज़ भार्गव कैंप, 4 अवतार नगर, 2 जी.टी.बी. नगर, नकोदर, 1 गांव बंडाला, 2 सराभा नगर, 3 राजा गार्डन, 4 शाहकोट के मरीज़ हैं।