जालंधर। महानगर में कोरोना संक्रमण तेजी से चल रहा है। आज दोपहर जालंधर मे 50 से ज्यादा मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 4 मरीज़ों की मौत की सूचना है।
जालंधर में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 7000 के करीब पहुंच गया है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 185 के करीब है।
जानकारी मिली है कि करीब 10 मरीज़ मिल्ट्री अस्पताल जालंधर कैंट से, जालंधर के गांव रूड़कां कलां, संघ ढेसियां, जालंधर कैंट के मोहल्ला नंबर 32, गांव गौंसोवाल, शेरपुर कलां, नकोदर, सैफाबाद, फिल्लौर, संतोखपुरा, गुलाबी कोठी, मोहल्ला बानियां, गन्ना पिंड, फिल्लौर के मरीज़ शामिल हैं।
सेहत विभाग के मुताबिक इन मरीज़ों की रिपोर्ट प्राईवेट लैब से आई है। जबकि फरीदकोट लैब से रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
ये मरीज़ हारे कोरोना से जंग
जालंधर में कोरोना के कारण मौत का ग्रास बने मृतकों में चंचल रानी वासी शाहकोट, संतोख वासी बस्ती पीरदाद, किशन लाल वासी मोहल्ला करारखां, विजय कुमार वासी जे.पी. नगर शामिल हैं।
सेहत विभाग के मुताबिक ये मरीज़ 60 से ज्यादा आयु के हैं। पिछले दिनों कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने के कारण इनका ईलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा था।