Prabhat Times
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अब अधिक मौतों में तब्दील होता जा रहा है। कोरोना का कहर कितना भयावह हो गया है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब हर दिन न सिर्फ केस बढ़ रहे हैं, बल्कि मौतों के मामलों में भी बड़ा इजाफा हो रहा है। विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।
कोरोना की दूसरी लहर ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और भारत में एक दिन में करीब चार हजार से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, लगातार तीसरे दिन देश में 4 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4,01,228 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमण के कुल मामले 2,18,86,611 हो गए, जबकि देश में 37 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4194 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,268 हो गई है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच सक्रिय मरीजों की संख्या 37,21,779 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है।
जबकि, देश में स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,79,17,085 हो गई है, जबकि बीमारी से मरने वालों की दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई।
71 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में आए
देशभर में एक दिन में आ रहे कोविड-19 के नए मामलों में से 71.81 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत दस राज्यों से सामने आ रहे हैं। सबसे अधिक मामलों के दस राज्यों की सूची में कर्नाटक, केरल, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान भी शामिल हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 54,022 नए मामले आए।
इसके बाद कर्नाटक में 48,781, जबकि केरल में संक्रमण के 38,460 नए मामले आए। अब तक 16,49,73,058 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 66.84 प्रतिशत टीके महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश में लगाए गए हैं। बीते 24 घंटों में 23 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए।
मई में किस तरह कोरोना विकराल होता जा रहा है, इन आंकड़ों से समझिए।
- 7 मई 2021: 401,326 नए केस और 4,194 मौतें
- 6 मई 2021: 414,433 नए केस और 3,920 मौतें
- 5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
- 4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
- 3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
- 2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
- 1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें
कंगना रनौत भी कोरोना पॉजिटिव
अभिनेत्री कंगना रनौत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर जानकारी दी है। इसके साथ उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
पोस्ट लिखकर दी जानकारी
कंगना ने अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वो ध्यान की मुद्रा में हैं। उन्होंने लिखा- ‘पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। हिमाचल जाने की उम्मीद में कल मैंने अपना टेस्ट कराया था और आज इसका रिजल्ट आया है। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है। अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी।‘
ये भी पढ़ें
- देश में बेकाबू हो रहा कोरोना, एक दिन में सामने आए डराने वाले आंकड़े
- स्पूतनिक का बड़ा ऐलान, सिंगल डोज से होगा कोरोना का काम तमाम
- पंजाब के इन शहरों में Corona Blast, बड़ी संख्या में मरीज़ पॉजिटिव
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में Delhi Police की बड़ी रेड
- बड़ा खुलासा! ‘लेसमैन’ था क्रिकेट ग्राऊंड में तो होटल के कमरे से लाईन चला रहा था जालंधर का एक और बुकी
- इस राज्य में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी पर हमला, देखें Video
- बॉलीवुड में कोरोना का कोहराम! इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन
- Corona ने ली देश के एक और बड़े नेता की जान
- कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर केंद्र का बड़ा ब्यान
- पंजाब के पड़ौसी राज्य में 10 दिन का सख्त लॉकडाउन, सिर्फ इन्हें होगी छूट
- पंजाब में फिलहाल लॉकडाउन नहीं, मार्किट खोलने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान
- क्रिकेट ग्राऊंड से पकड़े जालंधर के बुकी ने किए पुलिस के सामने बड़े खुलासे
- पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को झटका! मशहूर ऐक्टर-डायरेक्टर का विदेश में निधन
- जालंधर का बड़ा बुकी दिल्ली क्रिकेट ग्राऊंड से काबू!
- विवादों के बीच अब पंजाब में शराब ठेकों को भी खोलने की अनुमती