Prabhat Times

चंडीगढ़। (coronavirus guidelines face masks mandatory check covid 19 new restrictions) देश के कुछ राज्यों में कोरोना ने एक बार फिर डरावनी रफ्तार पकड़ ली है.

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई हैं.

कोरोना के मामलों में आई तेजी के बाद पाबंदियों की शुरुआत (Covid Restriction) भी हो गई है.

हरियाणा में अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य कर दिया गया है.

सरकार ने निर्देश दिया है कि 100 से ज्यादा की भीड़ जहां हो वहां मास्क पहनना जरूरी होगा.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij)  ने बताया, ‘लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है. जहां भी 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है, उन्हें मास्क पहनना जरूरी है.

सरकार ने यह निर्देश जारी कर दिया है. हमने टेस्टिंग भी बढ़ाई है. हमारे पास वर्तमान में राज्य में 724 एक्टिव मरीज (Haryana Coronavirus Update) हैं. हालांकि उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है.

गौरतलब है कि हरियाणा में रविवार को कोरोना के 203 नए केस सामने आए थे. इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 724 तक पहुंच  गई.

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल समेत हरियाणा के 11 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. गुरुग्राम में 99, फरीदाबाद में 30, पंचकूला में 24, यमुनानगर में 13 और जींद में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

गुरुग्राम में मिले कोरोना के 99 मरीज

दूसरी तरफ लगातार दूसरे दिन रविवार को गुरुग्राम में 99 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं इन्फ्लूएंजा बी के भी मरीज की पुष्टि लगातार दूसरे दिन भी हुई.

इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वह अपनी तैयारियों को लेकर मुस्तैद है.

रविवार को जांच बढ़ने पर पॉजिटिविटी रेट में एक फीसदी से ज्यादा की कमी दर्ज भी की गई है.

इसी के साथ गुरुग्राम में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 400 से ज्यादा पहुंच गई.

यहां भी मास्क का नियम लागू

इससे पहले 1 अप्रैल से तमिलनाडु के सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यन ने कहा कि 1 अप्रैल से सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में बाह्य रोगियों, भर्ती मरीजों, आगंतुकों, डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा.

 

देश में मिले 3,641 नए मरीज, 11 की मौत

देश में सोमवार को कोरोना के 3,600 से ज्यादा नए मरीज सामने आए और 11 लोगों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3,641 नए मरीज सामने आए हैं.

इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20,219 हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 11 लोगों की जान जाने के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,30,892 पहुंच गया है.

इन 11 मौतों में से तीन मरीज की मौत महाराष्ट्र में हुई, जबकि एक-एक मरीज की जान दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में गई है.

इसके अलावा, केरल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में चार और नाम जोड़े हैं.

भयावह हो गया था मंजर

मालूम हो कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

 

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1