Prabhat Times
नई दिल्ली। Coronavirus Second Wave: देश में कोरोना वायरस (Covid-19 Pandemic) संकट फिर से गहराता जा रहा है. कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट वैरिएंट (Double Mutant Variant) देश के 18 राज्यों में मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना का नया वैरिएंट पुराने के मुकाबले कई गुना ज्यादा जानलेवा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा शेयर किए गए कुल 10,787 पॉजिटिव सैंपल में अब तक कुल 771 COVID-19 वेरिएंट्स (VOCs) का पता चला है.
मंत्रालय के मुताबिक, ‘इनमें यूके (बी .1.1.7) वायरस के लिए 736 सैंपल शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीकी (B.1.351) के वायरस के लिए 34 सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं. एक सैंपल ब्राजील (P.1) वैरिएंट का है, जो पॉजिटिव पाया गया है. देश के 18 राज्यों में इन VOCs के नमूनों की पहचान की गई है.’
डबल म्यूटेंट वैरिएंट का मतलब क्या है?
बता दें कि डबल म्यूटेंट वैरिएंट से मतलब से एक शख्स का कोरोना वायरस के दो अलग-अलग वैरिएंट (टाइप) से संक्रमित होना है. इसे आसान शब्दों में कोरोना का डबल इंफेक्शन कह सकते हैं. दुनिया में ऐसा पहला मामला ब्राजील में आया था. ब्राजील में दो मरीज एक ही साथ कोरोना वायरस के दो अलग अलग वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे.
ब्राजील की Feevale यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की रिसर्च में यह बात सामने आई थी. इन वैरिएंट के नाम P.1 और P.2 रखे गए हैं, जबकि दूसरा मरीज कोरोना के P.2 और B.1.91 वैरिएंट से संक्रमित मिला. हालांकि ब्राजील के वैज्ञानिकों की इस खोज की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है.
पंजाब में 401 नए सैंपल में 81 फीसदी डबल वैरिएंट के
पंजाब में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने लोगों के मन में डर और हलचल पैदा कर दी है. ये वैरिएंट यूके से आया है. हाल ही में लिए गए 401 नये सैंपल में से 81 फीसदी सैंपल में ये वैरिएंट पाया गया है.
दिल्ली के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने पाया है कि 81 फीसदी सैंपल में नए वैरिएंट की पहचान B 1.1.7 के रूप में की गई है. पंजाब में नए वैरिएंट के आने की वजह से लोग काफी परेशान हैं. क्या ज्यादा तनाव की वजह से ये वायरस तेजी से फैल रहा है इसका पता लगाने के लिए सरकार टेस्टिंग पर नजर बनाए हुए है.
देश में कोरोना के कितने केस?
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार 262 पॉजिटिव केस हुए. इस दौरान 23 हजार 907 मरीज ठीक हुए. बीते दिन 275 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और संक्रमण के नए मामलों में इन राज्यों की भागीदारी 80.5 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 17 लाख 34 हजार 58 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 1 करोड़ 12 लाख 5 हजार 160 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 60 हजार 441 लाख ने जान गंवाई है. फिलहाल 3 लाख 68 हजार 457 मरीजों का इलाज चल रहा है. यानी ये कोरोना के एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें
- पंजाब में 2 IPS सहित 10 पुलिस अधिकारी ट्रांसफर
- Bollywood के इस सुपर स्टार को हुआ कोरोना
- ये कैसे आदेश! 2021 में पंजाब के छात्रों को पढ़ाई जाएंगी 2006 के पैटर्न की किताबें!
- पंजाब सरकार के निशाने पर Private School, दिए ये सख्त आदेश
- जालंधर में कोरोना का भयानक रूप, 13 की मौत, इतने मरीज़ Positive
- कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने PM मोदी से की ये अपील
- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब इस उम्र के लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन
- Loan Moratorium मामले में SC का बड़ा फैसला
- बड़ी खबर!पंजाब में वरिष्ठ BJP नेता के गनमैन को लगी गोली, मौत
- सिर्फ इतने केसों पर आज ही के दिन लगा था ‘जनता कर्फ्यू’, और अब…!
- भारत में नए अवतार में धूम मचाएगी Maruti Suzuki की ये बज़ट कार