Prabhat Times
नई दिल्ली। (Corona virus Cases) बीते कुछ समय से देश में कोरोना संक्रमण के मामले में भारी गिरावट देखने को मिली रही थी, जिसके चलते लोगों ने कोरोना महामारी से बचने के लिए पालन की जाने वाली गाइडलाइन का पालन करने में कोताही बरतना शुरू कर दी थी। अब इसके परिणामस्वरूप देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
इस संबंध में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चेतावनी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पंजाब, केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में अचानक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 7 दिनों में छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए सक्रिय मामलों में वृद्धि देखी गई है। यहां पिछले 24 घंटों में 259 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीते सप्ताह महाराष्ट्र ने कोरोना के नए मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 6,112 नए कोरोना मामले सामने आए हैं।
काफी दिनों के बाद शनिवार को देश में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले आए हैं। वहीं केरल की बात की जाए तो राज्य में रोजाना नए मामलों की संख्या बढ़ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह पंजाब ने पिछले 7 दिनों में कोरोना के नए मामलों की संख्या में अचानक तेजी आई है।
यहां पिछले 24 घंटों में 383 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी तरह 13 फरवरी से मध्य प्रदेश में भी रोज नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में यहां 297 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
सख्ती से पालन करें गाइडलाइन
केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए COVID के उचित व्यवहार के पालन पर जोर दिया। मंत्रालय ने कहा कि केवल दो राज्यों, महाराष्ट्र और केरल में कुल सक्रिय COVID-19 मामलों की 75.87 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
इन 18 राज्यों में एक भी मौत नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। जिसमें ये राज्य शामिल है – तेलंगाना, हरियाणा, J & K (UT), झारखंड, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, लद्दाख (UT), मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव।
कोरोना संक्रमण को लेकर ऐसे है देश के हालात
बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 13,993 मामले सामने आए हैं। साथ ही बीते एक दिन में 101 लोगों की मौत हुई है। देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल देखा जा रहा है। इसको लेकर सरकार चिंतित है।
ये भी पढ़ें
- एक और TV Actor ने की खुदकुशी, पंखे से लटकता मिला शव
- आप भी रखतें हैं Bank Locker में कीमती सामान तो जरूर पढ़ें ये खबर
- पंजाब में किसान पिता-पुत्र ने उठाया ये खौफनाक कदम
- सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा प्रोमोट होंगे 8वीं तक के Students
- गैंगस्टर लक्खा सिधाना का पुलिस को Challenge, पंजाब में इस दिन होगा बड़ा प्रदर्शन
- लाखों के Drug के साथ पकड़ी गई BJP की युवा नेत्री
- पंजाब में इस दिन से पूरे समय के लिए खुलेंगे School
- अब RC, DL पॉकेट में रखने की टैंशन खत्म, पंजाब सरकार ने दी ये बड़ी राहत
- जालंधर में MLA के बेटे समेत इतने मरीज़ों की Corona रिपोर्ट Positive
- आ रहा है Maruti Swift का नया माडल, कार में किए गए ये आकर्षक बदलाव