जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर में एक बार फिर कोरोना बम गिरा है। आज सुबह एक महिला का कोरोना पोज़िटिव आने के पश्चात दोपहर करीब 12 बजे 8 और मरीजों की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात हड़कम्प मच गया है।बता दें कि बीते दिन एक भी रिपोर्ट पोज़िटिव न आने के कारण जालंधर में राहत की सांस ली। लेकिन दिन निकलते ही एक महिला को कोरोना पोज़िटिव आने के पश्चात चिंता थी। लेकिन दोपहर 12 बजे एक साथ 8 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने से हड़कम्प मच गया है।पता चला है कि सेहत विभाग की टीमों द्वारा 8 मरीजों को तुरंत अस्पताल लाया जा रहा है। साथ ही उनके सम्पर्क में रहे लोगों की लिस्टें बना कर उन्हे क्वांरटाइन करने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।उधर पटियाला से कुछ राहत की खबर है। बताया जा रहा है कि पटियाला के साफाबाद एरिया से लिए गए टेस्ट में से 49 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। बीते दिन राजपुरा में 18 केस पोज़िटिव आने के कारण हड़कम्प मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें