जालंधर। कोरोना का कहर पंजाब में जमकर बरप रहा है। पिछले दिनों के आंकड़ो के मुताबिक राज्य के जालंधर, लुधियाना व पटियाला मे कोरोना संक्रमण तेज हुआ है।
जबकि अमृतसर में कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई नज़र आ रही है। लेकिन गुरदासपुर जिला में आज कोरोना सारे रिकार्ड तोड़ दिए।
जिस प्रकार अचानक ही गुरदासपुर में संक्रमण तेज हुआ है, विभाग चिंतित है कि ये जिला भी कहीं हॉटस्पाट न बन जाए।
गुरदासपुर में आज 105 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जिसमें से गुरदासपुर जेल में बंद 24 विचाराधीन कैदी भी शामिल हैं।
जानकारी मिली है कि इन कैदियों को पठानकोट जेल से गुरदासपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। जबकि 80 के करीब मरीज़ जिला गुरदासपुर के शहरी ईलाके, बटाला, फतेहगढ़ चूड़ियां से संबंधित हैं।
इसके साथ ही लुधियाना से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण अपनी रफ्तार से ही है। लुधियाना में भी आज फिर 247 मरीज़ पोज़िटिव मिले हैं। जबकि 9 मरीज़ों की मृत्यु का समाचार है।
आज जालंधऱ में दोपहर को 103 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात देर शाम 25 और मरीज़ पोज़िटिव पाए गए। जालंधर में मरीज़ों की कुल संख्या 128 बताई गई है।
जबकि अमृतसर में आज शाम तक 33 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। आज गुरदासपुर जिला में कोरोना संक्रमण तेज हुआ है।