Prabhat Times
जालंधर। महानगर जालंधर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों की तरह आज भी कोरोना का कहर बरपा है। कोरोना वायरस के कारण आज जालंधर मे 11 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। जबकि बीते दिन की तरह आज भी शहर में 350 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। चिंताजनक ये है कि रोजाना 10 से ज्यादा मरीज़ों की मृत्यु हो रही है। बीते दिन भी शहर मे 13 मरीज़ों की मृत्यु हुई थी।
पंजाब सरकार की सख्त हिदायतों के बाद भी कोरोना संक्रमण लगातार जारी रहने से स्पष्ट है कि लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करें।

ये भी पढ़ें