Prabhat Times
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर का देश में हाहाकार मचा दिया है. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़र एक करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1619 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 29 लाख 53 हजार 821 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 19 लाख 29 हजार 329 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 78 हजार 769 हो गई है.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 68,631 मामले आए, वहीं 503 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 38,39,338 हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या 60,473 पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में इस समय 6,70,388 संक्रमित उपचार करा रहे हैं. मुंबई शहर में संक्रमण के 8,468 नए मामले आए, वहीं 53 लोगों की मौत हो गई. शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 5,79,486 हो गई है, वहीं मृतक संख्या 12,354 पहुंच गई है.
बंगाल में कोरोना के 8,419 नए केस आए सामने
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,419 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6,59,927 हो गई है
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में महामारी से 28 और लोगों की मौत हो गई तथा राज्य में इस बीमारी से अब तक 10,568 लोग जान गंवा चुके हैं. कोलकाता में आज संक्रमण के सर्वाधिक 2,197 नए मामले सामने आए. इसके बाद उत्तर 24 परगना जिले में महामारी के 1,860 नए मामले सामने आए.
यूपी में 30,596 नए मामले सामने आए, 129 की मौत
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई जबकि 30,596 नए मामले सामने आए. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 30,596 और लोग संक्रमित पाए गए, जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है. उन्होंने बताया कि 129 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 9,830 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें
- संपूर्ण लॉकडाउन! सिर्फ इन लोगों को होगी काम करने की इजाजत
- पूर्व PM मनमोहन सिंह ने PM मोदी को दिया सुझाव, कोरोना रोकने के लिए करें ये काम
- जालंधर में फिर कोरोना ब्लास्ट, बड़ी संख्या में मरीज़ पॉज़िटिव
- देश में Lockdown की स्थिति पर गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ब्यान
- आ रहा है इस कंपनी का सस्ता 5G फोन, कमाल के होंगे इसके फीचर्स
- Covid-19: दिल्ली में हालात बेकाबू, केजरीवाल ने केंद्र से की ये अपील
- जालंधर में बड़ी घटना, अपराधी ने हवालात में उठाया ये खौफनाक कदम
- Covid-19:इन लक्षण को न करें नज़रअंदाज़, ये हैं गंभीर होने के संकेत
- कोरोना स्ट्रेन का भयानक रूप! चंद घण्टों में डैमेज हुए 32 साल की महिला के फेफड़े
- पंजाब में Vaccine मुहिम के ब्रांड एंबेसडर इस अभिनेता को हुआ कोरोना
- कस्टम एडं सैंट्रल एक्साईज़ के वरिष्ठ अधिकारी पी.के. बेरी का निधन
- ऐसे फैल रहा है कोरोना वायरस, एक्सपर्ट ने किया चौंकाने वाले दावा