Prabhat Times
जालंधर। कोरोना (corona) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पंजाब के करीब 8 जिलो में नाइट कर्फ्यु लागू हो चुका है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण जारी है। पंजाब सरकार और सेहत विभाग की कोशिशें फिलहाल ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रही है।
आज शुक्रवार को जालंधर, अमृतसर में कोरोना वायरस के कारण 11 लोगों की मृत्यु हुई है। जबकि 250 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव है। जानकारी के मुताबिक जालंधर से मिली जानकारी के मुताबिक 6 मरीज़ों की मृत्यु हुई है तथा 139 मरीज पॉज़िटिव है, जबकि अमृतसर में 5 मरीज़ों की मौत तथा 112 मरीज़ पॉजिटिव मिले है।
बता दें कि राज्य के जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना, नवांशहर, कपूरथला, लुधियाना, पटियाला, मोहाली व फतेहगढ़ साहिब में नाईट कर्फ्यु के आदेश जारी हो चुके हैं। हालात मुताबिक अमृतसर प्रशासन द्वारा भी जल्द ही नाईट कर्फ्यु का फैसला लिए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें