Prabhat Times
जालंधर। (Corona update Jalandhar) महानगर जालंधर को कोरोना से राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। रोजाना 400 से अधिक मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के कारण कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। आज शनिवार को भी जालंधर में 437 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। जबकि 6 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में 437 में से करीब 30 मरीज़ दूसरे जिलों के हैं। जबकि 400 से ज्यादा मरीज़ जिला जालंधर के हैं। जबकि  बीते 24 घण्टे के दौरान एक डाक्टर समेत 6 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय डाक्टर नूरमहल के रहने वाले थे। कोरोना संक्रमित होने के कारण पिछले दिनो से जालंधर के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब सामने आए पॉज़िटिव मरीज़ों के संपर्क में रहे लगभग 15 लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। ताकि उनके सैंपल टैस्ट के लिए हो सकें। स्वास्थ्य विभाग ने जनता से नियमों का पालन करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें