Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब के विधायक परगट सिंह (Pargat Singh) ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। सोमवार को विधायक परगट सिंह ने कहा कि उन्हें सीएम के सलाहकार कैप्टन संदीप संधू ने फोन किया और कैप्टन का नाम लेकर धमकी दी। संधू ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने मेरे दस्तावेज इकट्ठे कर लिए हैं और अब कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले रविवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सरकार पर सवाल खड़े किए । उन्होंने ट्वीट किया कि ‘उचित को जान के उस पर अमल ना करना कायरता का आभास है।’ एक अन्य ट्वीट पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब पुलिस रोजाना हजारों मामले सुलझाती है। किसी जांच आयोग और एसआईटी की कोई जरूरत नहीं होती है। मैंने कई बार बेअदबी, बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड के पीछे बादल की भूमिका का विस्तार से जिक्र किया।
कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने इससे पहले कैप्टन को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने बारे में सर्वे करवा लें, उन्हें खुद ही पता चल जाएगा कि पंजाब में कांग्रेस आज कहां खड़ी है। परगट ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की साख बहुत अच्छी नहीं रही है।
उन्होंने कोटकपूरा गोलीकांड मामले में एसआईटी की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट के फैसले को राज्य सरकार की कमजोरी करार दिया।
बाद में प्रेस कांफ्रेंस करके परगट सिंह ने कहा था कि उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री को साफ कर दिया है कि आज हालात लीपापोती वाले नहीं रह गए हैं। सरकार को कुछ करके दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार लीपापोती में उलझी रही तो अब ज्यादा समय नहीं बचा है। सरकार को जल्द बेअदबी और गोलीकांड के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए कदम उठाने होंगे।
देखें वीडियो
Punjab | I got a call from Captain Sandeep Sandhu. Sandhu said that he called me to deliver a message of CM Amarinder Singh. He delivered me a threatening message. Amarinder Singh has said that they've collected my documents or ab mujhe thoka jyega: Congress MLA Pargat Singh pic.twitter.com/8r9m8W4sDi
— ANI (@ANI) May 17, 2021
ये भी पढ़ें
- पंजाब में अभी इतने दिन और जारी रहेंगी पाबंदीया
- Weekend Lockdown के दौरान जालंधर में फिर चली गोलियां
- पंजाब के इस जिला में भिड़े MLA और शिअद प्रधान व उनके समर्थक
- CM केजरीवाल ने किया ऐलान, Delhi में अभी इतने दिन और रहेगा Lockdown
- देश में और घटे कोरोना केस, लेकिन मौतें फिर 4 हजार के पार, Congress के इस राज्यसभा सांसद का निधन
- पंजाब में जारी रहेंगी पाबंदीयां? आज होगा फैसला, कैप्टन ने बुलाई Covid Review Meeting
- पंजाब में बड़ी वारदात! गैंगस्टरों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग, 2 थानेदारों की मौत
- मलेरकोटला पर राजनीतिक जंग! योगी ने कसा तंज तो भड़के कैप्टन अमरिंदर, दिया ये करारा जवाब
- भारत में इतने रूपए में मिलेगा Sputnik-V का टीका
- कोरोना काल में Jio का बड़ा एलान, ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा
- बड़ी खबर! अब इतने हफ्ते बाद लगेगी Covishield की दूसरी डोज
- Corona Vaccine शार्टेज खत्म करने के लिए केंद्र का बड़ा प्लान
- RT-PCR टेस्ट में धांधली! जालंधर की Private Lab पर बड़ा एक्शन
- Corona संकट के बीच खुशखबरी