Prabhat Times
जालंधर। (Congress leaders of ‘AAP’ in support of Sheetal Angural in jal west) जालंधर वेस्ट में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने बड़ा झटका दिया है. शीतल अंगुराल के समर्थन में कई बड़े कांग्रेसी नेताओं ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है
दो बार कांग्रेस से पार्षद रहे इकबाल मसीह गिल, बस्ती बावा खेल से दो बार आजाद चुनाव लड़ चुके स. नरिंदर सिंह, कांग्रेस क्रिश्चन सेल जालंधर के वाइस चेयरमैन दलजीत गिल, जिला यूथ कांग्रेस पूर्व सचिव संदीप काली, कृष्णा नगर के डिपो होल्डर एसोसिशन के पूर्व प्रधान केवल कृष्ण काला, कांग्रेसी नेता रोहित कत्याल, रिंकु चड्डा ने भी आप जॉइन की। इसके अलावा नवीन कुमार झा, यूथ कांग्रेसी निशांत भंडारी, नितिन मल्होत्रा, हनी कुमार, सन्नी, साहिल केटर, बिनय कुमार, बलदीप सिंह भाटिया, रमेश चंद्र ने भी आप join की है। आप के सीनियर नेता राघव चड्डा ने सभी को आम आदमी पार्टी जॉइन करवाई है।
भारी बहुमत से शीतल अंगुराल को जीत दिलाएंगे – सुरजीत सिंह सीटा, पंकज चड्डा
लंबे अरसे से कांग्रेस का समर्थन करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरजीत सिंह सीटा, पंकज चड्डा ने अपने साथियों सहित आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने इन दोनों नेताओं और उनके समर्थकों का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया. कांग्रेसी नेता सुरजीत सीटा और पंकज चड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले काफी समय में अपने वर्करों की ओर ध्यान नहीं दिया. इसी वजह से वह आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी नेताओं की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी है. सुरजीत सिंह सीटा और पंकज चड्डा व उनके साथियों ने आम आदमी पार्टी के जालंधर वैस्ट के उम्मीदवार शीतल अनुराग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट से आप के उम्मीदवार शीतल अंगुराल को भारी बहुमत से जीत दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें
- BJP पंजाब में बगावत, किसी भी पल पार्टी छोड़ सकते हैं भाजपा के ये दिग्गज नेता!
- इस राज्य के पूर्व CM की पोती की मौत, फंदे से लटका मिला शव
- बुरे फंसे Navjot Sidhu, USA की इस महिला ने लगाए ये गंभीर आरोप
- Sekhon Grand होटल में पुलिस की रेड, Jalandhar-Ludhiana के पेशेवर जुआरी Arrest
- पिता की संपत्ति पर बेटियों के अधिकार को लेकर Supreme Court का बड़ा फैसला
- बजट से पहले टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत
- देश के इन बड़े Bank के अकाउंट होल्डरों को अब होगा ये बड़ा फायदा