Prabhat Times

नई दिल्ली। (congress has appointed sr leaders to assess the post poll situation) कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को रजनी पाटिल, जयराम रमेश, अजय माकन, जितेंद्र सिंह और अविनाश पांडे को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
इन नेताओं को हाल ही खत्म हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करने और संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव देने के लिए नियुक्त किया है।
 कांग्रेस पार्टी ने अजय माकन को पंजाब, रजनी पाटिल को गोवा, जयराम रमेश मणिपुर, जितेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश और अविनाश पांडे को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी है।
ये नेता अपने-अपने राज्यों में चुनाव बाद की स्थितियों का आकलन करेंगे और वहां होने वाले संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव देंगे।
हाल ही में खत्म हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी है।
पंजाब में पार्टी ने सत्ता भी गंवा दी है। पांच राज्यों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नेतृत्व बदलाव की मांग भी उठने लगी है।
पार्टी के अंदर असंतुष्ट खेमा लगातार बैठक के जरिए पार्टी हाई कमान के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहा है।
बुधवार को एक बार फिर जी-23 सदस्यों ने गुलाम नबी आजाद के घर बैठक की।
इस बैठक में शशि थरूर भी शामिल हुए हैं। थरूर के जी-23 ग्रुप में शामिल होने से हाई कमान की मुश्किल बढ़ सकती है।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें