Prabhat Times
पंचकूला। पंजाब के पड़ौसी राज्य हरियाणा में बर्ड फ्लू (bird flu) की पुष्टि हो गई है। पंचकूला जिले के तीन पोल्ट्री फार्म में से दो के नमूने जांच में पॉजिटिव मिले हैं। पशुपालन विभाग ने भोपाल की लैब में जांच के लिए नमूनों को भेजा था। जालंधर लैब की पहली रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई थी।
सिद्धार्थ पोल्ट्री फार्म गांव खेड़ी, रायपुरानी व नेचर पोल्ट्री फार्म ढांढलवर गांव धनौली की मुर्गियों में बर्ड फ्लू मिला है। इनमें एच5एन8 इन्फ्लूएंजा पाया गया है। यह ज्यादा घातक नहीं है। एच5एन1 इन्फ्लूएंजा सबसे घातक माना जाता है। एसकेएम पोल्ट्री फार्म गांव मौली की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जिन दो फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, उनके एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले 5 पोल्ट्री फार्म की 1 लाख 66 हजार 328 मुर्गियों को मारकर जलाया या दबाया जाएगा।
एक से दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले फार्म की मुर्गियों की निगरानी रखी जाएगी। 5 फार्म की मुर्गियों को मारने के लिए 40-50 टीमें गठित कर दी गई हैं। इन पोल्ट्री फार्म के संचालकों को प्रति मुर्गी 90 रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य विभाग करेगा। बर्ड फ्लू की पुष्टि वाले फार्म के एक किलोमीटर के दायरे के फार्म में कार्यरत कर्मचारियों को एंटी वायरल दवाइयां दी जाएंगी। लोगों की सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
जींद के सफीदों में स्थित पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों की भी निगरानी रखी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग उन कर्मचारियों के नमूने भी लेगा, जिन्हें सर्दी, जुकाम की शिकायत है।
दिल्ली के पार्क में मृत मिले 100 कौवे
देश के कुछ राज्यों से आ रही बर्ड फ्लू की खबरों के बीच दिल्ली के मयूर विहार स्थित सेंट्रल पार्क में 100 से अधिक कौवों की मौत से हड़कंप मच गया है। पार्क के केयर टेकर टिंकू चौधरी ने बड़ी संख्या में कौवों के मरने की बात कही है।
रिपोर्ट के अनुसार, टिंकू चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार के डॉक्टरों की दो टीम मुआयना करने पहुंची थी। वहीं, रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन (RWA) ने प्रशासन पर मामले को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि पिछले तीन दिनों से कौवों की मौत हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मामला मयूर विहार फेज-3 में वार्ड नंबर 6 का बताया गया है। इसमें रोजाना 40-45 कौवे के मरने की बात कही गई है।
इस वीडियो में दो कर्मचारी मरे हुए कौवों को उठाकर एक जगह एकत्रित करते दिख रहे हैं। वहीं, केयरटेकर टिंकू चौधरी ने आशंका जताई है कि कौवों की मौत बर्ड फ्लू के कारण ही हुई है। चौधरी के अनुसार पार्क में कुछ और कौवों की हालत खराब है।
केंद्र ने राज्य सरकारों को जारी की चेतावनी
अब तक केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू या एविएन इन्फ्लुएंजा (Bird Flu or Avian Influenza) की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है। केंद्र ने बुधवार को इन चार राज्यों के 12 जगहों पर एविएन इन्फ्लुएंजा के 12 हॉटस्पॉट्स मिले हैं।
केरल में बड़ी संख्या में पक्षियों के एच-5 एन-8 वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बर्ड फ्लू को राज्य आपदा घोषित कर दिया गया है। यह वायरस अलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में मिला है।
ये भी पढ़ें
- विजीलैंस ब्यूरो पंजाब में बड़ा फेरबदल, 13 अधिकारियों का तबादला
- पंजाब के इस चर्चित गोलीकांड में 2 पुलिस अधिकारियों पर सरकार का बड़ा एक्शन
- Creta, Kia Seltos को टक्कर देगी Skoda की ये अपकमिंग SUV
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में Blast!
- ट्रंप समर्थकों का अमेरिकी कैपिटल पर हमला, 4 की मौत, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
- बच्चों का स्कूल जाना अनिवार्य है या नहीं?, पढ़े सरकार के दिशा-निर्देश
- पंजाब में बड़ी घटना! युवती ने माता-पिता के साथ की आत्महत्या
- SBI खाताधारकों को बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान