Prabhat Times
बर्मिंघम। (commonwealth games 2022 india gold medalist see winners list) कॉमनवेल्थ गेम्स का आज 11वां दिन है। भारत अब तक कुल 60 पदक जीत चुका है, जिसमें 22 गोल्ड, 15 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने सोमवार को अपनी तीनों स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीते. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने जहां क्रमश: महिला और पुरुष सिंगल्स में सोने के तमगे हासिल किए तो वहीं, डबल्स में सात्विक और चिराग ने दमदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता.
दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने 13वें नंबर की कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराया. इसी के साथ उन्होंने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में मिशेल से मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. सिंधु ने 2014 में कांस्य पदक जीता था जबकि मिशेल स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं थी.
बीते दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल जीता था। फाइनल में भारतीय टीम 9 रन से हार गई थी।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हुआ और 8 अगस्त तक चलेगा।
भारत के पदक विजेता
22 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरथ कमल और श्रीजा अकुला, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग, शरत
16 सिल्वर: संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका गोस्वामी, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अबदुल्ला अबूबैकर, शरथ कमल और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर, भारतीय पुरुष हॉकी टीम।
23 ब्रॉन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, सोनलबेन (पैरा टेबल टेनिस), भारतीय महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल, श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान।
खबरें ये भी हैं….
- पंजाब में किसानों का बड़ा ऐलान, सोमवार से नैशनल हाईवे फिर बंद
- आ गई Royal Enfield की सबसे हल्की और स्टाइलिश Bike
- जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपिअनशिप में डा. रत्न शर्मा, रिशू झांजी ने लहराया जीत का परचम
- इंतज़ार खत्म! इस दिन होगा Bigg Boss 16 शो का ग्रैंड प्रीमियर
- RBI ने दिया आम आदमी को महंगाई का झटका
- Jio यूजर्स के लिए गुड न्यूज़! इस दिन शुरू होगी Jio की ये खास सर्विस
- UCO Bank में दिन दिहाड़े डकैती, गन प्वाईंट पर लाखों रूपए और गहने लूट ले गए लुटेरे
- Canada पुलिस ने जारी की 11 Gangsters की लिस्ट, 9 गैंगस्टर पंजाबी
- पंजाब के इस जिला में पुलिस चौकी पर हमला, तस्कर को छुड़ा ले गए लोग
- अमेरिकी हमले में मारा गया अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी