जालंधर (ब्यूरो): कमिश्नरेट जालंधर पुलिस में हड़कंप मच गया है। पता चला है कि दो दिन पहले वेरका मिल्क प्लांट के निकट एक कोठी से पकड़े गए जुआरियों में से एक जुआरी का कोरोना टेस्ट पोज़िटिव आया है।

कोरोना टेस्ट पोज़िटिव आने के पश्चात सेहत विभाग द्वारा पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। टेस्ट पोज़िटिव आने के पश्चात सी.आई.ए. स्टाफ की रेड पार्टी में हवलदार से लेकर डी.सी.पी. रैंक तक के अधिकारियों के अब कोरोना टेस्ट होगा।

सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों को मैसेज किया गया है। कि वे बताए कि जुआरी प्रवीण महाजन को पकड़ने के समय रेड पार्टी में कौन अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

बता दें कि दो दिन पहले पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरप्तार करके लाखों रूपए नकदी, असला इत्यादि बरामद किया था।

जुआरियों को एक साथ ही सी.आई.ए.स्टाफ की बेरक में रखा गया और सभी से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की थी।

नियम मुताबिक उक्त कोरोनो पोज़िटिव मरीज़ प्रवीण महाजन के सम्पर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को टेस्ट करवाए जाएंगे और उन्हे क्वारंटाइन भी किया जाएगा।

प्रवीण महाजन की हो चुकी है जमानत

पता चला है कि प्रवीण महाजन की जमानत हो चुकी है तथा वे अमृतसर जा चुका है। सेहत विभाग द्वारा प्रवीण महाजन की कोरोना टेस्ट पोज़िटिव आने संबंधी अमृतसर सेहत विभाग को मैसेज दिया गया है। ताकि वहां पर प्रवीण महाजन का ईलाज हो सके।