Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (commissionerate police arrest robbers) महानगर से लूट की गई कार का पीछा करते हुए लुटेरों ने पुलिस पर रईया के निकट हाईवे पर ही फायरिंग शुरू कर दी थी।

पुलिस ने वहां से गुजर रहे लोगों को सेफ करते हुए लुटेरे की घेराबंदी कर फायरिंग की और काबू कर लिया।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि बीते दिन चिकचिक हाउस चौक के निकट से लुटेरों ने गन पॉइंट पर परमजीत सिंह नाम के युवक से गाड़ी लूटी थी।

सूचना मिलते ही डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों, के नेतृत्व में एडीसीपी जयंत पुरी, एसीपी अमनदीप सिंह, के साथ सीआईए इंस्पेक्टर सुरिन्द्र कुमार, थाना नम्बर 2 के एस.एच.ओ. जसविन्द्र सिंह की स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम गठित की

पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी करवाई और सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। जांच के दौरान पुलिस टीम को गाड़ी रईया के निकट जालंधर अमृतसर हाईवे पर नज़र आई।

पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो लुटेरो ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में के दौरान लुटेरे मनजोत सिंह वासी बुड्डा थेह, ब्यास को काबू कर लिया गया। आरोपी से 7.62 एमएण की पिस्टल बरामद की गई।

इसके पश्चात पुलिस टीम ने लुटेरे के साथी हजूर सिंह उर्फ मानव को ग्रीन एविन्यू रईया कालोनी से लूट की अन्य गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी हजूर सिंह उर्फ मानव पर 3 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है। लूट व चोरी की और वारदातें ट्रेस होने की संभावना है।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel