Prabhat Times 

Mohali मोहाली। (Comedian jaswinder bhalla passed away punjab) पंजाब के मशहूर कॉमेडियन डॉ. जसविंदर भल्ला का आज देहांत हो गया है।

उन्होंने मोहाली में 65 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वह करीब 1 महीने से बीमार चल रहे थे।

उनका अंतिम संस्कार कल (23 अगस्त) को मोहाली में किया जाएगा।

यह जानकारी मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने दी है।

जसविंदर भल्ला के करीबी दोस्त बाल मुकुंद शर्मा ने कहा कि यह घाटा कभी पूरा नहीं हो सकता।

हमारा चालीस साल पुराना साथ था। उन्होंने मुझे भाई का दर्जा दिया था।

उन्होंने कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि हम दो अलग माताओं से पैदा हुए हैं।

वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के पितामह थे। वह करीब एक महीने से बीमार चल रहे थे।

जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ था।

वह पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी प्रोफेसर भी रहे।

उन्होंने 1988 में “छनकटा 88” से कॉमेडियन के रूप में करियर की शुरुआत की और फिल्म “दुल्ला भट्टी” में एक्टर बने।

बीमारी की वजह से फिल्मों से दूर हुए

कॉमेडियन पम्मी ने कॉमेडियन पम्मी ने कहा बड़े खुद की घड़ी है।

वह दिल और शुगर की बीमारी से पीड़ित थे, जिस वजह से उन्होंने काम से दूरी बना ली थी।

उनका जाना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए कभी पूरी न होने वाली कमी है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel