Prabhat Times 

Chandigarh चंडीगढ़। (colleges, universities, polytechnic institute will also remain closed punjab) पंजाब में बाढ़ से कहर मचा हुआ है। बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही और हर शहर पानी में डूबा हुआ है।

बीती रात से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते हालात खराब होते जा रहे हैं।

हालात देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों के बाद अब कॉलेज, यूनिवर्सिटीज, पॉलिटेक्नीक में भी 3 सितंबर तक छुट्टी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ये जानकारी शेयर की है।

पंजाब के 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 1312 गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं।

आज पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगर पहाड़ों में भी तेज बारिश होगी तो रावी, ब्यास और सतलुज नदी के पानी से और नुकसान हो सकता है। जीरकपुर में घग्गर का जलस्तर बढ़ा है। जिसके बाद पटियाला में अलर्ट जारी किया गया है।

बीते दिन से हो रही बारिश के बाद जालंधर व लुधियाना जिलों के कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर चुका है। अमृतसर के अजनाला में भी रावी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

अमृतसर के घोनेवाला में धुस्सी बांध टूटने से आसपास का 15 किलोमीटर का इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है। अजनाला कस्बे तक पानी पहुंचने के कारण प्रशासन अलर्ट पर है। अमृतसर एयरपोर्ट से अजनाला की दूरी केवल 10 किलोमीटर है।

राहत कार्यों के लिए सरकार और एनडीआरएफ की 11 टीमें सक्रिय हैं। पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में सेना भी राहत कार्यों में लगी हुई है। एनडीआरएफ की बटालियन 7 की टीम ने अमृतसर में एक युवक को बाढ़ के पानी से बचाया। एक अन्य जिले में एक बुजुर्ग महिला को बचाकर उनका इलाज किया गया।

अमृतसर के अजनाला में पंजाब सिंग और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा ट्रैक्टर पर बैठकर गांव नानकपुरा पहुंची और लोगों को राशन व जानवरों का चारा दिया। बॉलीवुड एक्टर संजय दत ने भी पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताई।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel