चंडीगढ़। कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने से बंद चल रहे कालेज व यूनिवर्सिटीज़ खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है।
पंजाब सरकार द्वारा आदेश दिए गए हैं कि 16 नवंबर से राज्य में कालेज व यूनिवर्सिटीज़ खुल सकेंगे।
बता दें कि राज्य में कोरोना के कारण कई माह से कालेज व यूनिवर्सिटीज़ बंद है। सभी छात्र, छात्राएं ऑनलाईन ही स्टडी कर रहे थे।
पिछले कई माह से चल रही अनलॉक प्रक्रिया के दौरान अब राज्य में कालेज व यूनिवर्सिटीज़ खुलेंगी।
कालेज, यूनिवर्सिटीज़ खुलेंगी, लेकिन साथ ही प्रबंधकों, छात्रों को कोविड 19 नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।
नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी कालेज, यूनिवर्सिटीज़ प्रबंधको की होगी।
आदेश में स्पष्ट है कि कालेज यूनिवर्सिटीज़ खुलने के साथ ही मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग नियम का पालन अनिवार्य होगा।
कालेज, यूनिवर्सिटीज़ कैंटीन में भी खाने पीने की वस्तुओं को लेकर खास ध्यान रखा जाएगा और कैश काउंटर बंद रहेगा। खाने पीने की वस्तुओं की पेमैंट सिर्फ ईपेमेंट के ज़रिए ही होनी लाज़मी की गई है।