Prabhat Times
जालंधर। (CNA Sports World opens in Jalandhar) खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। खिलाड़ियों को अब अपने पसंदीदा ब्रांड के लिए अलग अलग स्टोर जाने की जरूरत नहीं होगी। खिलाड़ियों को कपड़ों से लेकर खेल के दौरान जरूरत में आने वाला हर सामान एक ही छत के नीचे खुलेगा। जालंधर के फुटबाल चौक में अब सी.एन.ए. स्पोर्टस वर्ल्ड मल्टी ब्रांड स्टोर खुल गया है।
सी.एन.ए. मल्टीब्रांड स्टोर का शुभारंभ हुआ। मल्टीब्रांड स्टोर के शुभारंभ के समय पूर्व मंत्री एवं पंजाब स्टेट टैक्निकल ऐजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल बोर्ड ट्रैनिंग बोर्ड के चेयरमैन मोहिंदर सिंह के.पी, विद्यायक राजिंदर बेरी, मेयर जगदीश राज राजा, शीतल विज, राजेश विज, पुर्व सी.पी.एस. के.डी. भंडारी, प्रिंस अशोक ग्रोवर, पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, एलपीयू के चेयरमैन रमेश मित्तल, ट्रेसर शूज़ से नितिन कोहली, डिप्टी मेयर हरसिमरन जीत सिंह बंटी मुख्यातिथि के रुप में शामिल होकर सी.एन.एन. स्पोर्टस के राजीव मल्हौत्रा, अभिषेक मल्हौत्रा, अनूप आनन्द, अनन्या आनंद, अर्जुन आनन्द, बण्टी शर्मा व परिवार को बधाई दी।
इंटरनेशनल स्तर के ब्रांड उपलब्ध
अभिषेक मल्हौत्रा व अनन्या आनन्द ने बताया कि उनके मल्टीब्रांड स्टोर में हर गेम के खिलाड़ियों के लिए खेल में जरूरत की हर चीज़ उपलब्ध रहेगी। चार मंजिला शोरूम में इंडियन से लेकर इम्पोर्टेड ब्रांड उपलब्ध हैं। अभिषेक और अनन्या ने बताया कि उनका शोरूम उत्तर भारत का पहला फाईट शॉप है। जिसमें इंटरनैशनल स्तर के ब्रांड उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर अनन्या आनंद, अभिषेक मल्होत्रा ने बताया कि उनके शोरूम में खेलों से संबंधित हर प्रकार का सामान उपलब्ध है। जोकि बढ़िया क्वालिटी का है और लोगों को ये वाजिब दाम में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि उनके सभी प्रोडक्टस ब्रांडिड कंपनियों के हैं। जो काफी टिकाऊ और मजबूत हैं। उन्होने बताया कि इस स्पोट्स माल में ओलंपिक, कब्बडी, रैसलिंग इत्यादि से संबधित खेलो का सामान वाजि़ब दामों पर उपलब्ध रहेगा।
इस अवसर पर राजन दत्ता, सन्नी खौसला, अतुल तलवार, ओएसडी हरप्रीत वालिया, कमलजीत सिंह भाटिया, पार्षद अनिता राजा, जतिन्द्र सिंह बब्बू नीलकंठ, पार्षद गुरविंदर बंटी, पार्षद जसलीन कौर सेठी, पार्षद पति मनमोहन सिंह, अनिल एंग्रिश, महेश कालिया, प्रीत खालसा, जॉय मालिक, श्री कंठ जज, संजय सहगल, सुनील चड्डा बिल्लू, हैप्पी स्टील मैन, अजय चड्डा, रमेश धोल सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल थे।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- कमल पाल होंगे जालंधर के नए DPRO
- पंजाब में बड़ी वारदात! युवा कांग्रेस के 2 नेताओं की गोली मारकर हत्या
- पंजाब के हज़ारों करोड़ के Drug Racket में ED का बड़ा खुलासा
- फिर ‘अपनों’ पर बरसे नवजोत सिद्धू, तीन Tweet कर किया बड़ा हमला
- चरणजीत चन्नी ने किया ऐसा काम कि जनता कह रही है ‘ऐसा होता है CM’
- मनी लांडरिंग में फंसे Club Cabana के मालिक शिव लाल पब्बी का निधन