Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (CM Mann appealed to the public to maintain brotherhood due to the tension in Amritsar) पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि अमृतसर मे हैरीटेज स्ट्रीट में भारत रत्न बाबा साहिब डाक्टर बी.आर. अंबेदकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले को सख्त सजा यकीनी बनाई जाएगी।

आरोपी को सख्त सजा मिलेगी – सीएम भगवंत मान

उधर, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा- ‘इस घटना के लिए किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा। आरोपी को सख्त से सख्त सज़ा मिलेगी।

पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन को इसकी जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।’

मुख्यमंत्री ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि इससे भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेदकर का सम्मान करने वाले हर व्यक्ति मानसिक रूप से ठेस पहुंची है.

उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की और कहा कि ऐसे घृणित कृत्य करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मान ने स्पष्ट किया कि किसी को भी राज्य की शांति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की पंजाब विरोधी ताकतों की योजनाओं को विफल कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे असामाजिक और राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि जो कोई भी इस तरह के कार्यों के माध्यम से राज्य की कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम मान ने लोगों से पूर्ण सहयोग की मांग करते हुए लोगों से पंजाब को सबसे शांतिपूर्ण और भाईचारे वाला राज्य बनाने के लिए सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और भाईचारे के मूल्यों को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

भंडारी पुल पर प्रदर्शन के चलते पुलिस फोर्स तैनात की गई है। भंडारी पुल अमृतसर आउटर और सिटी को जोड़ता है। इसके बंद होने से शहर में जाम की स्थिति है।

अमृतसर बंद

बता दें कि अमृतसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की। युवक ने प्रतिमा पर हथौड़े से वार किए। उसने प्रतिमा के पास रखी संविधान की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी की पहचान अमृतसर के धर्मकोट निवासी प्रकाश के रूप में हुई है। आज सोमवार को दलित समाज की तरफ से अमृतसर बंद की कॉल की गई है।

भंडारी पुल को लोगों ने बंद करा दिया है। दुकानदारों ने भी घटना का विरोध करते हुए वॉल सिटी मार्केट बंद रखी है। हालांकि, स्कूल और कॉलेज खुले हुए हैं।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1