Prabhat Times
चंडीगढ़। (CM Charanjit Channi Order Cabinet Meeting) पंजाब के नए सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा दिन रात काम किया जा रहा है। वी.आई.पी. कल्चर खत्म करने के लिए अब सी.एम. चरणजीत चन्नी (CM Charanjit Channi) ने बड़ा फैसला किया है। सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Channi) ने निर्देश जारी किए हैं कि वे हर मंगलवार सुबह 11.30 बजे से 2.30 बजे तक मंत्री, विधायक तथा राजनीतिक अधिकारियों को अपने दफ्तर में मिलेंगे और उसी दिन दोपहर बाद 3 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक हर मंगलवार को हुआ करेगी। सी.एम. चन्नी ने राज्य के सभी प्रबंधकीय सचिव, विभागों के प्रमुखों को हिदायत दी है कि वे मंगलवार को समय पर अपने दफ्तरों में मौजूद रहें। ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाया जा सके।
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से सभी मंत्रियों, विधायकों, की शिकायत रही थी कि वे किसी से मिलते नहीं है। सी.एम. द्वारा समय न दे पाने के कारण वे अपने हल्कों के विकास कार्यों संबंधी बात नहीं कर पाते। लेकिन सी.एम. चरणजीत चन्नी (CM Charanjit Channi) ने विधायकों, मंत्रियों की शिकायतें दूर करते हुए सभी के लिए मंगलवार का दिन फिक्स कर दिया है।
पढ़ें CM के आदेश
ये भी पढ़ें
- सब-इंस्पेक्टर ने इस शहर के डिप्टी मेयर को जड़ा थप्पड़, ये है मामला
- खौफनाक हादसा! इंडेवर-स्कूटी टक्कर में एक परिवार दो बच्चों सहित तीन की मौत
- पंजाब में फिर बड़े बदलाव, अनिरूद्ध तिवारी बने CS, कैप्टन के सभी OSD की छुट्टी
- बड़ी खबर! जम्मू-कश्मीर के इस ईलाके में आर्मी का हैलीकॉप्टर क्रैश
- पंजाब में तबादलों का दौर शुरू, तीनों पुलिस कमिश्नर बदले
- बड़ी खबर! जम्मू-कश्मीर के इस ईलाके में आर्मी का हैलीकॉप्टर क्रैश
- होशियारपुर का आढ़ती अपहरणकांड ट्रेस! अपहरणकर्ताओं तक ऐसे पहुंची पुलिस
- GST Council Meeting: कई दवाएं GST मुक्त, पेट्रोल-डीजल पर हुआ ये फैसला