Prabhat Times
चंडीगढ़। (CM Bhagwant Mann Vs Ex CM Charanjit Channi Punjab) पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी ने सीएम भगवंत मान के ट्वीट का तीखा जवाब दिया है। पूर्व सीएम चन्नी ने स्पष्ट कहा कि सीएम भगवंत मान जी ट्वीटो-ट्वीट खेल रहे हैं।
सीएम का काम ट्वीट करना नहीं होता। सीएम के पास अगर कोई शिकायत है कि उस पर इनवेस्टीगेशन करवाएं और जो तथ्य सामने आएं उस पर कानूनी कार्रवाई करें।
पूर्व सीएम ने कहा कि ट्वीटो-ट्वीट खेलना बंद करें। अगर कोई सबूत है तो 31 मई का इंतज़ार न करें, आज ही सार्वजनिक किए जाएं और कार्रवाई करें। झूठा प्रचार बंद करें।
पूर्व सीएम ने कहा कि आज प्रैस कान्फ्रैंस करने से पहले वे अपने भांजे और भतीजे के घर गए, बात की। उन्होने स्पष्ट कहा है कि उन्होने ऐसा कुछ नहीं किया।
बिना वजह बदनाम किया जा रहा है। भगवंत मान सरकार बदलाखोरी की राजनीति कर रही है। उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है।
मैं अपना पक्ष गुरू घर में पेश कर चुका हूं। वे धरती चमकौर साहिब की शहीदों की धरती पर कोई झूठी कसम खा नहीं सकता। मैं उस धरती का उपासक हूं। अगर मैं गलत हूं तो मुझे उठा लो।
मैं इस बात की कसम खाई है, मेरे पास हजारों नौकरी के लिए आए होंगे। मैंने किसी नौकरी के बीच, मैंने किसी बदली के लिए किसी को यह नहीं कहा कि मेरे भांजे को जाकर मिल ले।
ज़ैड-प्लस सुरक्षा पर दी बधाई
चन्नी ने कहा कि ज़ैड प्लस सिक्योरिटी मिलने पर बधाई दी है। लेकिन मुझे मान ने पीएचडी की डिग्री के लिए बधाई नहीं दी। कोई बात नहीं। लेकिन ज़ैड प्लस मिलने पर बधाई देता हूं।
चन्नी ने कहा कि पंजाब के खर्चे पर मान यहां से दिल्ली जातें हैं और वहां से केजरीवाल को साथ लेकर दूसरे राज्यों में जाते हैं। पंजाब के खर्चे पर खूब ऐश हो रही है।
दिल्ली सरकार के लिए दूसरे राज्यों से समर्थन जुटाने का खर्च भी पंजाब की जनता पर पड़ रहा है।
सीएम मान पंजाब की जनता से लगातार झूठ बोल रहे हैं, चाहे वो गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी को लेकर हो या फिर राज्य में क्रप्शन को लेकर।
पूर्व सीएम ने कहा कि सीएम बताएं कि क्रप्शन कहां खत्म हुई। कौन सी रजिस्ट्री बिना क्रप्शन के हो रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि मान साब पंजाब की जनता के साथ कितना झूठ बोलेंगे।
ये है मामला – सीएम ने दी थी चेतावनी
बता दें कि इससे पहले दोपहर के समय पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को खुली चेतावनी दी थी।
CM मान ने ट्वीट करके चरणजीत सिंह चन्नी को अपने भतीजे द्वारा खिलाड़ी से पैसे मांगने की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कहा है। अन्यथा वे खुद ही पंजाब के सामने पूरी जानकारी सांझा कर देंगे।
CM मान ने ट्वीट करके कहा – चरणजीत चन्नी जी मैं आपको 31 मई दोपहर 2 बजे तक मौका दे रहा हूं कि भतीजे द्वारा नौकरी के लिए खिलाड़ी से रिश्वत मांगने की सारी जानकारी सार्वजनिक करने के लिए… नहीं तो 31 मई दोपहर 2 बजे मैं फोटो,नाम और मिलने की जगह में सब कुछ डाल दूंगा पंजाबियों के सामने…
22 मई को उठाया था मुद्दा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर में 22 मई को एक जनसभा के दौरान इस मुद्दे को उठाया था। CM मान ने कहा था- पिछले हफ्ते वह IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के न्यौते पर हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने गए।
वहां उनसे एक खिलाड़ी मिला, जिसने बताया कि वह पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास नौकरी लेने के लिए गया।
कैप्टन ने उससे कहा कि आपका काम हो जाएगा। उसी बीच कांग्रेस ने कैप्टन को हटा दिया और चन्नी मुख्यमंत्री बन गया। इसके बाद जब वह खिलाड़ी चन्नी से मिला तो उन्होंने उसे अपने भांजे से मिलने को कहा।
मान के अनुसार, जब वह खिलाड़ी चन्नी के भांजे से मिला तो उसने कहा कि दो लगेगा। खिलाड़ी ने सोचा कि शायद 2 लाख रुपए कह रहे हैं।
इसलिए जब वह दो लाख रुपए लेकर पहुंचा तो चन्नी का भांजा उसे गालियां देने लगा, क्योंकि उसके हिसाब से दो का मतलब दो करोड़ रुपए होता है।
इल्जाम के बाद चन्नी पहुंचे थे गुरुद्वारे
मुख्यमंत्री मान द्वारा इल्जाम लगाए जाने के बाद ही चन्नी चमकौर साहिब के गुरुद्वारा कत्लगढ़ साहिब पहुंच गए थे।
उन्होंने वहां अरदास करते हुए कहा था- आज मान ने मुझ पर संगीन आरोप लगाए, इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कहां जाकर अपने मन की बात कहूं। इसलिए मैं शहीदों की धरती, चमकौर साहिब के गुरुद्वारा कत्लगढ़ साहिब आकर अरदास कर रहा हूं।
यदि मैंने किसी से भी एक पैसा लिया हो तो मेरा कुछ न रहा। सूबे के मुख्यमंत्री ने मेरे पीछे विजिलेंस लगा रखी है। वह मुझे किसी भी तरीके से जेल में बंद करना चाहते हैं।
भांजा हनी फिर चर्चा में
खनन मामले को लेकर ईडी के शिकंजे में फंसा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का भांजा अब फिर से चर्चा में आ गया है। चन्नी का भांजा हनी भी अब मुख्यमंत्री की रडार पर है।
मुख्यमंत्री हनी का जिक्र लगभग अपनी हर जनसभा में करते हैं। अब जो नया नौकरी के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है उसमें भी उसका नाम आया है।
बता दें कि जब विजिलेंस ने चन्नी से पूछताछ की थी तो उसमें भी उनसे भांजे के बारे में पूछा गया था।
चन्नी से माइनिंग केस में उनके भांजे भूपिंदर सिंह हनी से बरामद हुए 10 करोड़ के बारे में भी पूछताछ की गई।
उनसे पूछा गया कि हनी के पास 10 करोड़ कहां से आए। इस पर चन्नी ने विजिलेंस को जवाब दिया था इसके बारे में हनी से पूछो। चन्नी ने विजिलेंस को कहा था कि हनी के बिजनेस से उनका कोई कोई लेना-देना नहीं है।
व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- विदेश जाने वाले Student को तगड़ा झटका, Australia, UK ने लिया ये बड़ा फैसला
- ‘Heatwave’ का प्रकोप खत्म, जमकर बरसेंगे बादल, इन राज्यो में ऑरेंज अलर्ट
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने दिया कर्मचारियों को ये बड़ा तोहफा
- ‘आप’ के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन!, इस बड़े नेता पर शिकंजा कसने की तैयारी, Video
- 2000 के नोट बदलने का प्रोसेस शुरू, RBI ने दिए ये निर्देश
- MIG 21 फाइटर जैट को लेकर वायुसेना का बड़ा फैसला
- क्यों बंद हुए 2000 रुपये के नोट? PM Modi के करीबी इस पूर्व अधिकारी ने बताई बड़ी वजह
- पंजाब पुलिस की ‘हेरिटेज तोप’ चोरी, 300 किलो है वजन
- अहम खबर! विदेश यात्री इस बात का रखें ध्यान वरना होगा नुकसान
- पंजाब में अब तबादलों में नहीं होगी क्रप्शन!, Mann सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
- कैंडीडेट की ‘जमानत ज़ब्त’, …और अब अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं BJP के ये बड़े नेता