Prabhat Times
जालंधर। (CM Bhagwant mann road show jalandhar by election) जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को हल्का जालंधर वेस्ट, नॉर्थ और सेंट्रल के विभिन्न इलाके में रोड शो किया और लोगों से ‘आप’ उम्मीदवार को जिताने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के भार्गव नगर से रोड शो की शुरुआत की। यहां से उन्होंने नारी निकेतन चौक तक रोड शो निकाला। जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने मिलाप चौक से भगत सिंह चौक तक रोड शो किया। वहीं जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में दोमोरिया पुल से किशापुरा चौक तक रोड शो किया एवं लोगों से रूबरू हुए।
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मान ने कई जगहों पर लोगों को संबोधित भी किया। जालंधर के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अकाली दल और कांग्रेस पार्टी पर तीखे हमले बोले और कहा कि कांग्रेस-अकाली नेताओं ने आपके बच्चों की पढ़ाई बेच दी। बुजुर्गों की दवाई बेच दी और इन पैसों से अपने लिए बड़े बड़े महल बनाए और अरबों रुपए की संपत्ति अर्जित की।
मुख्यमंत्री ने अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की पत्नी और सांसद हरसिमरत कौर बादल पर भी हमला बोला और कहा कि हरसिमरत कौर बादल ने 2019 लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके पास साढ़े तीन किलो सोना और करोड़ों रुपए नगद एवं करोड़ों रुपए की संपत्ति है। उन्होंने सवाल किया कि उनके पास इतने पैसे कहां से आए? दरअसल ये सब जनता के पैसे हैं।
कांग्रेस नेता और पूर्व उद्योग मंत्री श्यामसुंदर अरोड़ा पर भी मुख्यमंत्री ने हमला बोला और कहा कि उनके घर से छापे में करोड़ों की संपत्ति के कागजात के अलावा नोट गिनने वाली मशीन मिली। मतलब साफ है कि उद्योग मंत्री रहते हुए वह पंजाब के व्यापारियों से मोटा पैसा वसूलते थे।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में सत्ताधारी नेता पंजाब के व्यापारियों से व्यापार में हिस्सा लेते थे। हिस्सा नहीं देने पर उन्हें डराते धमकाते थे और रेड डलवाते थे। हम व्यापारियों से हिस्सा नहीं लेते हैं। हम पंजाब के आमलोगों के दुख दर्द में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब के व्यापारियों से हमारा कोई भी नेता कमीशन और हिस्सेदारी नहीं मांगता है। पंजाब के व्यापारी अब बेखौफ होकर अपना व्यापार करते हैं और सरकार को करोड़ों रुपए का टैक्स भी भरते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आप’ सरकार आम आदमी की सरकार है। आम जनता की सहूलियत के लिए हमने सरकारी कार्यालयों और स्कूलों का समय सुबह 7:30 से 2:00 बजे तक कर दिया है। इस फैसले से रोज 350 मेगावाट बिजली की बचत होगी और पंजाब के सरकारी कार्यालयों के हर महीने 16 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजली के बिल बचेंगे। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को अब अपने परिवार और बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने का भी मौका मिलेगा।
व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- मशहूर सिंगर Kanwar Chahal का निधन, 29 साल की आयु में कहा दुनिया को अलविदा
- बड़ा हादसा! जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश
- जालंधर के पड़ौसी जिला के दो सगे भाईयों की USA में गोली मारकर हत्या
- इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया मर्डर केस NRI Surjanjeet Chatha अरेस्ट
- IPL 2023 – दिल्ली-हैदराबाद मैच में बवाल, दर्शकों में जमकर चले लात-घूंसे, देखें Video
- NHS Hospital जालंधर में चल रहा है जनरल सर्जरी कैंप, सिर्फ इतने दिन शेष
- बड़ी घटना! Jalandhar Heights-2 की 11वीं मंजिल से कूदा NRI
- प्रकाश सिंह बादल – एक युग का अंत, बहुत याद आएगा, ”काका जी… छड्डो परां”, कह कर अपना बना लेना