Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (cm Bhagwant Mann on farmer protest Punjab) पंजाब के सीएम भगवंत मान एक बार फिर किसानों के समर्थन में डटकर आ गए हैं।

मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के हक में बातचीत करते हुए सीएम ने केंद्र सरकार को खरी खरी सुनाई।

उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों की सारी मांगें केंद्र सरकार से हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि किसा नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन से पंजाब सरकार उठा दे, मगर हम ऐसा क्यों करेंगे.

किसान शांति से धरना दे रहे हैं और डल्लेवाल अनशन पर बैठे हैं.

‘सरकार ने दोबारा बात करने की कोशिश क्यों नहीं की’

सीएम मान ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने किसानों से दोबारा बात करने की कोशिश नहीं की.

उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार किसानों से बातचीत क्यों नहीं कर रही, क्यों बातचीत का न्योता किसानों को नहीं दिया जा रहा?

‘मैंने खुद डल्लेवाल से बात की है’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 50 डॉक्टर्स डल्लेवाल की सेहत के लिए तैनात किए हैं. एक टेंपररी अस्पताल भी बनाया गया है.

उन्होंने कहा, “मैंने खुद डल्लेवाल से बात की है. इस तरह की राजनीति क्यों हो रही है.

हम नहीं चाहते कि कोई नुकसान या कोई कैजुअल्टी हो. हम लगातार किसानों के साथ टच में हैं.

मैं डल्लेवाल से अपील करता हूं कि उनकी जान कीमती है.

ऐसे हालात ही नहीं हैं अब कि डल्लेवाल को जबरदस्ती शिफ्ट किया जाए.”

‘वापस लिए कानून को दूसरे तरीके से लाने की तैयारी’

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “बजाए किसानों की मांगों को सुनने के ये कह रहे हैं कि पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है.

हम काफी बार कोशिश कर चुके हैं कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत हो.

अब जो कानून वापिस लिए गए थे उन्हें किसी और तरीके से वापिस लेने की तैयारी है.

केन्द्रीय मंत्रियों ने आंदोलन कर रहे किसानों से बैठके की थीं.

मैं बतौर सीएम सिर्फ मीडिएटर था. मगर केंद्र सरकार अब बात क्यों नहीं कर रही है.”

 

 

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1