Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (cm Bhagwant Mann on farmer protest Punjab) पंजाब के सीएम भगवंत मान एक बार फिर किसानों के समर्थन में डटकर आ गए हैं।
मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के हक में बातचीत करते हुए सीएम ने केंद्र सरकार को खरी खरी सुनाई।
उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों की सारी मांगें केंद्र सरकार से हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि किसा नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन से पंजाब सरकार उठा दे, मगर हम ऐसा क्यों करेंगे.
किसान शांति से धरना दे रहे हैं और डल्लेवाल अनशन पर बैठे हैं.
‘सरकार ने दोबारा बात करने की कोशिश क्यों नहीं की’
सीएम मान ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने किसानों से दोबारा बात करने की कोशिश नहीं की.
उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार किसानों से बातचीत क्यों नहीं कर रही, क्यों बातचीत का न्योता किसानों को नहीं दिया जा रहा?
‘मैंने खुद डल्लेवाल से बात की है’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 50 डॉक्टर्स डल्लेवाल की सेहत के लिए तैनात किए हैं. एक टेंपररी अस्पताल भी बनाया गया है.
उन्होंने कहा, “मैंने खुद डल्लेवाल से बात की है. इस तरह की राजनीति क्यों हो रही है.
हम नहीं चाहते कि कोई नुकसान या कोई कैजुअल्टी हो. हम लगातार किसानों के साथ टच में हैं.
मैं डल्लेवाल से अपील करता हूं कि उनकी जान कीमती है.
ऐसे हालात ही नहीं हैं अब कि डल्लेवाल को जबरदस्ती शिफ्ट किया जाए.”
‘वापस लिए कानून को दूसरे तरीके से लाने की तैयारी’
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “बजाए किसानों की मांगों को सुनने के ये कह रहे हैं कि पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है.
हम काफी बार कोशिश कर चुके हैं कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत हो.
अब जो कानून वापिस लिए गए थे उन्हें किसी और तरीके से वापिस लेने की तैयारी है.
केन्द्रीय मंत्रियों ने आंदोलन कर रहे किसानों से बैठके की थीं.
मैं बतौर सीएम सिर्फ मीडिएटर था. मगर केंद्र सरकार अब बात क्यों नहीं कर रही है.”
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट