Prabhat Times

Moga मोगा। (cm bhagwant mann said government give rs 1100 to women soon) पंजाब की महिलाओं को 1100 रुपये देने की योजना जल्द ही शुरू की जाएगी।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने यह बात आज (19 जनवरी) मोगा में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कही। इस दौरान वे दो परियोजनाओं का उद्घाटन करने आए थे।

उन्होंने कहा कि आगामी बजट में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा। हमने दिल्ली में भी जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है।

पंजाब में भी सभी वादे पूरे किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी (आप) काम की राजनीति करती है।

हम आडंबर की राजनीति नहीं करते। हम धर्म की राजनीति नहीं करते। हम समाज को जोड़ने की राजनीति करते हैं, तोड़ने की नहीं।

दिल्ली में चौथी बार आप की सरकार बन रही है। इस बार भी पार्टी वहां 70 से ज्यादा सीटें ला रही है।

किसानों की समस्या का समाधान बातचीत से ही होगा

केंद्र सरकार द्वारा किसानों से बातचीत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है।

अगर सरकार किसानों से बात नहीं करेगी तो किससे बात करेगी?

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 14 जनवरी को किसानों के साथ होने वाली बैठक के लिए जिस स्थान पर पता लिखा है, वहां मैंने चार बैठकें आयोजित की हैं।

उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान बातचीत से ही है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे बैठक में शामिल होंगे या नहीं।

SSF के अच्छा काम करने वाले जवान होंगे सम्मानित

सीएम ने सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) से जुड़े सवाल के जवाब में इसके गठित होने से काफी फायदा हुआ है।

पंजाब में पहले हर दिन चौदह मौतें सड़क हादसों में होती थी। इस वक्त 47 फीसदी मौतें कम हो गई हैं।

जख्मियों की संख्या 150 फीसदी बढ़ गई। उन्होंने बताया कि जख्मियों को समय से इलाज मिल रहा है। इससे यह चीज संभव हो पाई है।

हादसों के समय लोगों की नदकी और गहनों तक कोई ध्यान नहीं देता है। लेकिन एसएसएफ ने एक साल में लोगों के पांच करोड़ नकद व तीन करोड़ उन तक पहुंचाएं हैं।

सारे जवानों को सेल्यूट करते हैं। जिन्होंने अच्छा काम किया है। उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।

दिल्ली चुनाव की कमान संभाल रहे है सीएम

इस समय पंजाब सरकार दिल्ली विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। अधिकतर मंत्री और विधायक दिल्ली चुनाव में जुटे हुए हैं।

सीएम भगवंत मान खुद 4 दिनों से दिल्ली चुनाव में प्रचार की कमान संभाल रहे थे।

इसके बाद वह अब पंजाब लौटे है। वहीं, आगे फिर उन्हें वापस दिल्ली जाना है। दिल्ली में चुनाव पांच फरवरी को है। जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी।

 


खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1