Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (cm bhagwant mann punjab health department new 125 aam aadmi clinic) पंजाब सरकार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मौके 125 के करीब नए आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित करने की तैयारी में है।

इसमें से 112 का काम पूरा हो चुका है। डॉक्टर से लेकर अन्य स्टाफ भी तैनात किया जा चुका है।

इनमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट व लैब असिस्टेंट शामिल हैं। जैसे ही क्लीनिक शुरू होंगे, तो स्टाफ अपनी डयूटी संभाल लेगा।

इससे पहले राज्य में 644 मोहल्ला क्लीनिक खुल चुके हैं। इनका लाभ लोगों द्वारा उठाया जा रहा है। इतना ही नहीं विदेशों में पंजाब के सेहत मॉडल की चर्चा हो चुकी है।

इन जिलों में खुलने वाले हैं मोहल्ला क्लीनिक

सेहत विभाग के मुताबिक 10 क्लीनिक अमृतसर, 9 बठिंडा, 3 फरीदकोट, 2 फिरोजपुर, 6 गुरदासपुर, जालंधर 10, कपूरथला 4, 16 लुधियाना, मोगा 3, पठानकोट 3, पटियाला 7, संगरूर 8, एसबीएस नगर 2, श्री मुक्तसर साहिब 2, तरनतारन 11 खोले जाएंगे।

इन सभी क्लीनिकों में लोगों को सारी सुविधाएं मिलेंगी। इनका काम आखिरी चरण में है।

इनके शुरू होते ही लोगों को काफी राहत मिलेगी। फिर उन्हें इलाज के लिए धक्के नहीं खाने पडे़ंगे।

फरवरी में इन शहरों को मिलेगा तोहफा

आम आदमी क्लीनिक सीएम भगवंत मान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। बड़े शहरों में खोले गए मोहल्ला क्लीनिक का रिस्पांस काफी बढ़िया रहा है।

ऐसे में सरकार ने 6 शहरों में करीब 30 नए क्लीनिक खोलने की योजना तैयार की है।

इस दौरान बठिंडा 5, मानसा 7, पटियाला 6, संगरूर 5, श्री मुक्तसर साहिब 2 व मोहाली में 5 नए क्लीनिक खोले जाने हैं।

इन जिलों के सभी डिप्टी कमिश्नरों व सिविल सर्जनों को 20 फरवरी से पहले क्लीनिक तैयार करने के आदेश हुए हैं। ताकि इन्हें फरवरी माह में ही चालू किया जा सके।

जालंधर में हुए एनकाउंटर का वीडियो

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1