Prabhat Times
Ramban रामबन। (cloud burst in ramban of jammu kashmir) जम्मू-कश्मीर में बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचाई हुई है. रामबन के राजगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश के चलते बादल फटने से जहां तीन लोगों की मौत हो गई.
वहीं रियासी के महौरा में भूस्खलन से हाहाकार मच गया. पहाड़ का मलबा एक घर पर आ गिरा और 7 लोगों की मौत हो गई.
राजगढ़ में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कई मकान जमीदोंज हो गए. कुछ मकान पूरी तरह से बाढ़ के पानी में बह गए. घटना के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
भारी बारिश और दुर्गम इलाकों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
J&K| Cloudburst in Rajgarh area of Ramban district.
3 bodies recovered, 2 more reportedly missing⁰Rescue operation underway#Ramban #Cloudburst #JammuAndKashmir pic.twitter.com/oACzmLMy7B— Saahil Suhail (@SaahilSuhail) August 30, 2025
कई घरों को चपेट में लिया
जानकारी के अनुसार, रामबन के राजगढ़ इलाके में शुक्रवार देर बादल फटा। बादल फटने के बाद आए अचानक आए पानी के सैलाब से कई घरों को चपेट में ले लिया।
बादले फटने से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोग लापता बताए जा रहे हैं।
बादल फटने से कई छोटे पुलियों और सड़कों भी तबाह कर दिया। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही भारी बारिश और बादल फटने का अलर्ट जारी किया था।
रियासी मे लेड स्लाइड
रियासी के महौरा इलाके में भूस्खलन की घटना घटी. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं और लापता लोगों की तलाश शुरू कर गई है.
घटनास्थल पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. लोगों के लिए रिलीफ कैंप बनाए गए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
प्रशासन ने की सावधान रहने की अपील
स्थानीय प्रशासन की ओर से कहा गया कि राज्य में हो रही भारी बारिश और बादल फटने की वजह से नदी-नालों में उफान है और उनका जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वह सावधान रहें. जम्मू के अलग-अलग इलाकों में इस बार भारी बारिश से अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई और साथ ही कई लोग लापता हो गए.
सोमवार से अबतक 54 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में आसमान से बरसी आफत ने कई लोगों की जिंदगी खत्म कर दी. कई लोग अपने परिवार के साथ बाढ़ में फंस गए तो वहीं कुछ लोगों के आशियाने बाढ़ में बह गए. कई जगह से बादल फटने की घटना अब तक सामने आ चुकी है. जम्मू के अलग-अलग इलाकों में सोमवार से अब तक कुल 54 लोगों की मौत हो गई. इनमें कटरा में 34, रियासी में 7, रामबन में तीन, जम्मू में एक सेना और बीएसएफ जवान समेत 5, डोडा में 4 और कठुआ में एक मौत हुई. यही नहीं इससे पहले 14 अगस्त को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा था. इस घटना में भी करीब 60 लोगों की मौत हो गई थी.
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- Jio का बड़ा धमाका! आ गया स्मार्ट चश्मा, फोटो-वीडियो…चश्में में ही होंगे मोबाइल जैसे फीचर
- BJP-कांग्रेस वर्कर्स में ‘झंडों-डंडों’ से युद्ध, जमकर मारपीट, तोड़फोड़, वीडियो
- वैष्णो देवी मार्ग पर अर्द्धकुवारी में लैंडस्लाइड, 33 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
- मान सरकार का बड़ा फैसला! पंजाब में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज
- छत्तीसगढ़ सरकार का अहम फैसला! शराब की पेमेंट के लिए लागू किया ये नया सिस्टम
- ट्रंप टैरिफ के बाद एक्शन में भारत! अमेरिका के लिए बंद की पोस्टल सर्विस
- वोट चोरी, अब राशन चोरी-पंजाबियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे… CM मान का केंद्र पर बड़ा हमला
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
- राणा गुरजीत और रावण में फर्क नहीं – इस Tweet से पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान
- इतना बदल गया भारत! 1947 में सिर्फ इतने रूपए तोला था गोल्ड
- कारोबारियों के लिए जरूरी खबर! चैक क्लीयरैंस सिस्टम में RBI ने किया बड़ा बदलाव
- बैंक कस्टमर्ज़ के लिए अहम खबर! अब मुफ्त में नहीं मिलेगी SBI की ये सर्विस
——————————————————-
————————————–