जालंधर: महानगर में बुक और जुए का कारोबार तेजी से चल रहा है। शनिवार को करीब सवा करोड़ की नकदी के साथ पकड़े गए बुकी के बाद आज रविवार को एक बार फिर सी.आई.ए. स्टाफ की टीम शहर में सक्रिय रही।
सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने शहर की पॉश कालोनी में रहते पूर्व पार्षद के घर छापेमारी की है। पता चला है कि पुलिस ने 7-8 जुआरियों को काबू करके लाखों की नकदी बरामद की है।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए जुआरी शहर के प्रतिष्ठत घरानों से संबंधित है। पता चला है कि पुलिस टीम द्वारा जुआरियों को काबू कर सी.आई.ए. स्टाफ ले जाया जा रहा है। इस संबंधी फिलहाल अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों द्वारा पूर्व पार्षद के घर चल रहे हाईप्रोफाईल जुए के अड्डे पर रेड की पुष्टि तो की है, लेकिन फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि कौन कौन से प्रतिष्ठत लोग पुलिस के हत्थे चढ़ें हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्व पार्षद के परिवार का पॉश कालोनी में रेस्तरां भी है।