Prabhat Times
जालंधर। (Children reached school with laugh after long summer vacations) गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद बच्चों में स्कूल आने का एक अलग ही उत्साह होता है।
उनके चेहरे पर यह खुशी स्कूल आकर वह अपने दोस्तों से मिलने और अपनी छुट्टियों के यादगार पलों को टीचर्स, दोस्तों सबके साथ सांझा करने थी।
डिप्स चेन के सभी स्कूलों में पहले दिन टीचर्स और प्रिंसिपल्स द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ बच्चों का स्वागत किया गया।
बच्चों के लिए टीचर्स द्वारा बड़ी ही मजेदार गेम्स व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रिंसिपल्स ने गेट पर नन्हे मुन्हे बच्चो को तिलक कर टॉफी देकर स्कूल में दाखिल करवाया। बच्चों के लिए टीचर्स ने वैलकम बैक के विभिन्न तरह के पोस्टर बनाए और उन्हें दीवारों पर लगाए।
इन पोस्टर पर बच्चों के हैंड प्रिंट लिए गए। इसके बाद टीचर्स ने कहा कि जैसे सभी बच्चों के हाथों के निशान इस पोस्टर पर एक साथ है वैसे ही वह सभी भी कक्षा में एक साथ रहेगें।
इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने अपने टीचर्स और दोस्तों को बताया कि उन्होंने छुट्टियों में क्या किया और क्या नया सीखा। बच्चों ने उनके द्वारा किया गया क्रिएटिव वर्क दिखाया।
डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि बच्चों को स्कूल के पहले दिन ऐसा माहौल दिया गया जिससे वे इतने दिनों बाद लौटने पर अचानक से पढ़ाई का बोझ महसूस न करें।
गर्मी के छुट्टियों के  दौरान बच्चे पढ़ाई से थोड़ा दूर हो जाते है इसलिए उन्हें वापिस इस माहौल में आने में थोड़ा समय लगता है। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि बच्चे स्कूल की रौनक होते है।
स्कूल मैनेजमेंट द्वारा बच्चों को हमेशा ऐसा माहौल देने की कोशिश की जाती है कि वह खुद को आसानी से खुद को उसमें एडस्ट कर सकें।

ये भी पढ़ें