Prabhat Times
जालंधर। (shree guru ravidass ji maharaj) मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की योग्य अगुवाई में 2 करोड़ 70 लाख से बनने वाले एजुकेशनल एंड कल्चर सेंटर 120 फुटी रोड नजदीक सीएचसी में श्री गुरु रविदास महाराज जी कम्युनिटी हॉल का शुभारंभ श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज ने श्री गुरू रविदास महाराज जी के आगे अरदास करते हुए जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू की उपस्थिति में निर्माण कार्य का शुभारंभ 24 फरवरी को अपने कर कमलों से किया।
इस अवसर पर 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज ने श्री गुरु रविदास महाराज की बाणी की स्तरें पढ़ते हुए बताया कि सतगुरु रविदास महाराज जी ने अपनी बाणी ‘माधो अविद्या हित कीण, विवेक दीप मलीन” उन्होंने कहा कि विद्या के बिना विवेक रूपी दिया धुंधला रह जाता है।
इसलिए कम्युनिटी सेंटर, मंदिर बहुत बने हुए हैं परंतु मैं चाहता हूं कि यहां एक ऐसा कोचिंग सेंटर बने जहां पर आईएएस, पीसीएस या दूसरे डिग्रियों की कोचिंग दी जाए। उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू तथा उनकी टीम द्वारा 2006 से लटका हुआ कार्य संपूर्ण करवाने पर वह बधाई के पात्र हैं।
वहीं सुशील रिंकू ने अपने संबोधन में बताया कि जिस जगह पर अब कम्युनिटी हॉल बनने जा रहा है उसका इतिहास बताते हुए कहा कि पिछली कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में निकाय मंत्री जगजीत सिंह द्वारा कम्युनिटी सेंटर के लिए यह जमीन अलाट करवाई गई थी। परंतु किन्हीं कारणों से इसको अमली जामा नहीं पहनाया जा सका।
उन्होंने कहा कि यह सारा कार्य 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी दे दिशा निर्देशों तथा आज्ञा अनुसार ही होगा। आगे बताते हुए विधायक ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा इस कम्युनिटी हॉल के लिए 2 करोड़ 70 लाख रुपए की ग्रांट मंजूर की गई है जिससे इस भवन का निर्माण होगा। इस के लिए हम उन का धन्यवाद करते हैं।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आप हमें सुझाव देंगे तथा जरूरतों के अनुसार आगे और भी कार्य समाज हित में वह करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि वह 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज के विशेष ऋणी हैं जिन्होंने श्री गुरु रविदास महाराज जी के 644वें आगमन पर्व के अवसर पर अपना समय निकालकर हमें आशीर्वाद देने यहां पहुंचे।
इस अवसर पर गुलज़ारी लाल सारंगल, मदन जालंधरी, मदन लाल लोच, सुखदेव थापा, मंगा राम सारंगल, मेजर सिंह, सुखदेव राज, करतार सारंगल, तिलक खिंदर, अनुराग खिंदर, डॉ एस पी डालिया, सुलिन्दर कुमार, मास्टर राकेश आनन्द, पार्षद बचन लाल, पार्षद जगदीश समराय, हरजिंदर लाडा, पार्षद सुनीता रिंकू, अशोक लोच, विजय लोच, प्रीतम लाल, पंकज चौधरी, जीत लाल लोच, योगेश मल्होत्रा सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।
श्री गुरु रविदास कटरा मोहल्ला सभा, श्री गुरु रविदास चुंगी नो 9 सभा, श्री गुरु रविदास सभा शास्त्री नगर, श्री गुरु रविदास सभा न्यू शास्त्री नगर, श्री गुरु रविदास सभा बस्ती गुज़ा, जनहित सुधार सभा, भगवान वाल्मीकि सभा बस्ती शेख, पंचवटी गौशाला मंदिर कमेटी, न्यू रसीला नगर वेलफेयर सोसाइटी, बैंक कॉलोनी मॉडल हाउस कमेटी एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
- बड़ी खबर…तो नहीं चुकाना पड़ेगा Toll Tax
- Corona Alert!, पंजाब समेत इन राज्यों के लोगों को दिल्ली ऐंटरी के लिए करना होगा ये काम
- नहीं रहे मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर
- बड़ा खुलासा! पंजाब के इन जिलों में है कोरोना की ज्यादा Tension, हर दिन आ सकते हैं इतने मरीज़
- बठिंडा महारैली में सरेआम पहुंचा लक्खा सिधाना, हज़ारों लोगों के बीच कही ये बड़ी बात
- कोरोना संक्रमण पर कैप्टन सरकार फिर सख्त, लगाई ये पाबंदीया
- GST स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी, ये चीज़ें होंगी सस्ती
- आप भी रखतें हैं Bank Locker में कीमती सामान तो जरूर पढ़ें ये खबर
- अब RC, DL पॉकेट में रखने की टैंशन खत्म, पंजाब सरकार ने दी ये बड़ी राहत