Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (chandigarh mayor election results) भारी हंगामे के बीच चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव आखिरकार संपन्न हो गया.
मंगलवार को हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मनोज सोनकर ने जीत हासिल की.
उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को शिकस्त दी. ये चुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ लड़ीं.
आम चुनावों से पहले बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच ये पहली लड़ाई थी.
चुनाव में बीजेपी को 16, जबकि इंडिया गठबंधन को 12 वोट मिले. गठबंधन के पास 20 की संख्या थी, लेकिन उसे सिर्फ 12 वोट पड़े. उसके 8 वोट रद्द हो गए.
नतीजों से गठबंधन के नेता नाराज हैं. दोनों पार्टियों के पार्षद धरने पर बैठ गए. गठबंधन ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का बहिष्कार किया है. साथ ही उन्होंने हाई कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है.
चंडीगढ़ नगर निगम में 35 सदस्यों में से बीजेपी के 14 पार्षद हैं, आम आदमी पार्टी के 13 पार्षद हैं और कांग्रेस के सात पार्षद हैं, जबकि शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में चंडीगढ़ का सांसद भी वोट डालता है. बीजेपी की किरण खेर यहां की सांसद हैं. ऐसे में बीजेपी के कुल 15 वोट थे.
35 सदस्य और 1 सांसद का वोट मिलाकर कुल 36 वोट होते है. जीत का जादुई आंकड़ा 19 होता है.
बीजेपी इस दूर थी. उसे 16 पार्षदों का साथ मिला. लेकिन इंडिया गठबंधन के पास 20 पार्षद थे. 8 वोट रद्द होने के बाद उसे 12 वोट मिले और इस तरह वो बीजेपी से पिछड़ गई.
चुनाव के नतीजों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है.
यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये बेहद चिंताजनक है.
किरण खेर ने डाला था पहला वोट
पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने सुबह दस बज कर करीब 40 मिनट पर महापौर पद के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू कराई. चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने सबसे पहले वोट डाला.
उन्होंने सुबह 11 बज कर करीब 15 मिनट पर नगर निकाय भवन में मतदान किया.
उनके पास चंडीगढ़ नगर निगम के पदेन सदस्य के रूप में मतदान का अधिकार है.
बीजेपी पिछले आठ वर्षों से महापौर पद पर काबिज है.
कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी आम आदमी पार्टी ने महापौर पद के लिए प्रत्याशी खड़ा किया, जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर पदों के लिए अपने उम्मीद्वार चुनावी मैदान में उतारे.
बीजेपी ने महापौर पद के लिए मनोज सोनकर को मैदान में उतारा जबकि आप ने कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया.
वरिष्ठ उपमहापौर पद के लिए बीजेपी के कुलजीत संधू का मुकाबला कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह गाबी से था.
उपमहापौर पद के लिए बीजेपी के राजिंदर शर्मा का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला देवी से था.
मतदान मूल रूप से 18 जनवरी को होना था, लेकिन पीठासीन अधिकारी के बीमार पड़ने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने इसे छह फरवरी तक के लिए टाल दिया था.
चुनाव टालने के प्रशासन के आदेश पर कांग्रेस और आप पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था.
महापौर पद के लिए आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने चंडीगढ़ के उपायुक्त के चुनाव टालने के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.
उच्च न्यायालय ने 24 जनवरी के अपने आदेश में चंडीगढ़ प्रशासन को 30 जनवरी को सुबह 10 बजे महापौर पद के लिए चुनाव कराने का निर्देश दिया था.
केजरीवाल ने कही ये बात
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट डालकर लिखा है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वह बेहद चिंताजनक है.
यदि एक मेयर चुनाव में यह लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो किसी भी हद तक जा सकते हैं.
यह बेहद चिंताजनक है. सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि इंडिया गठबंधन की जीत का सिलसिला चंडीगढ़ मेयर चुनाव से शुरू होगा.
मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है।
यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।
डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव का बहिष्कार
दो बजे के करीब डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव शुरू हुआ. लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने चुनावों का बहिष्कार कर दिया
ऐसे में भाजपा के डिप्टी मेयर राजिंदर कुमार को जीत मिली. उनके अलावा, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए भाजपा के कुलजीत संधू की जीत हुई है.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा की जीत के बाद हंगामा
तीन बजे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आप सासद राघव चड्डा ने कहा कि यह चुनाव में जो कुछ भी हुआ है, वह असवैंधानिक है और यह राष्ट्रद्रोही था.
यह चुनाव इलीगल था. इसे राष्ट्रद्रोह कहा जा सकता है. आप सब जानते हैं कि मेयर के चुनाव में बीस वोट गठबंधन के पास थे.
मात्र 16 भाजपा के पास थे. हमारी जीत तय थी. अपनी हार को देखकर भाजपा ने षड़यंत्र रचे.
हाईकोर्ट पहुंचे आम आदमी पार्टी के मेयर प्रत्याशी
पूरे चुनावी घमासान के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गई है.
इंडिया गठबंधन ने चुनावी नतीजों का रिकॉर्ड सील करने और तुरंत इस याचिका पर सुनवाई की मांग कोर्ट से की है.
हालांकि, हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई से इंकार किया और कहा कि कल यानी बुधवार को इस याचिका पर संबंधित बेंच सुनवाई करेगी.
क्या बोले पवन बंसल
कांग्रेस के सीनियर लीडर पवन बंसल ने कहा कि भाजपा अपनी हार देखकर इस हद तक पहुंच जाएगी, यह उम्मीद नहीं हैं.
उन्हें पता था कि उनके पास 15 वोट हैं. लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने गठबंधन बनाया था. आप सभी को पता है कि 18 जनवरी को क्या हुआ.
18 जनवरी को टल गया था चुनाव
इससे पहले, बीते 18 जनवरी को चंडीगढ़ निगम निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होनी थी. लेकिन इस दौरान प्रिजाईडिंग अफसर बीमार हो गए थे.
इस कारण चुनाव टल गए थे. बाद में हाईकोर्ट मामला पहुंचा था. हाईकोर्ट ने ही 30 जनवरी को चुनाव करवाने के आदेश दिए थे.
————————————————————-
देखें – जालंधर में मोबाइल विक्रेता द्वारा मारपीट की CCTV फुटेज
📍Prabhat Times #Video
👉 जालंधर के डॉल्फिन मार्किट में मोबाइल विक्रेता को पीटा, पुलिस ने की FIR दर्ज#CCTV #VideoViral @CPJalandhar @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd pic.twitter.com/W5zXpRjwWd
— PrabhatTimes (@times_prabhat) January 30, 2024
——————————————————————————-
देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब
देखें वीडियो – डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश
——————————————————————————–
Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित
——————————————————————————–
जालंधर में हुए एनकाउंटर का वीडियो
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- अद्भुत, अलौकिक, मनमोहक… दुल्हन सी सजी अयोध्या, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश
- बड़ी खबर! यात्री विमान अफगानिस्तान में क्रैश, विमान भारतीय नहीं
- एनकाउंटर को लेकर CP Swapan Sharma ने किये बड़े खुलासे, सामने आया सिद्धू मूसेवाला से लेकर US क्नेक्शन
- जालंधर के इस एरिया में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां