Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (central government issued notification constitution assassination day will be celebrated on 25 june) केंद्र की मोदी सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित कर दिया है.
इसको लेकर केंद्र ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
दरअसल, 25 जून, 1975 को तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी.
अब इसी के मद्देनजर मोदी सरकार ने कांग्रेस को घेरते हुए इस दिन को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित कर दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने पोस्ट किया, “25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तानाशाही मानसिकता का परिचय देते हुए देश पर आपातकाल थोपकर हमारे लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था.
लाखों लोगों को बिना किसी गलती के जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया.
भारत सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है.
यह दिन उन सभी लोगों के महान योगदान को याद करेगा जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को सहन किया था.”
अमित शाह ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य उन लाखों लोगों के संघर्ष का सम्मान करना है,
जिन्होंने तानाशाही सरकार की असंख्य यातनाओं व उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष किया.
‘संविधान हत्या दिवस’ हर भारतीय के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा, ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न कर पाए. #SamvidhaanHatyaDiwas”
कब और कैसे लगता है आपातकाल?
भारत के संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत राष्ट्रपति को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने का अधिकार है.
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल की लिखित सिफारिश पर आपातकाल की घोषणा की जाती है.
इसके तहत नागरिकों के सभी मौलिक अधिकार निलंबित हो जाते हैं.
जब सम्पूर्ण देश या किसी राज्य पर अकाल, बाहरी देशों के आक्रमण या आंतरिक प्रशासनिक अव्यवस्था या अस्थितरता आदि की स्थिति उत्पन्न हो जाए, उस समय उस क्षेत्र की सभी राजनैतिक और प्रशासनिक शक्तियां राष्ट्रपति के हाथों में चली जाती हैं.
भारत में अब तक भारत में कुल तीन बार आपातकाल लग चुका है. इसमें वर्ष 1962, 1971 तथा 1975 में अनुच्छेद 352 के अंतर्गत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया गया था.
———————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- हरियावल लहर तेज करने के लिए सीएम मान ने किसानों से की ये अपील
- शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का ऐलान! इन तारीख को होंगे खेल विंग के ट्रायल, चुने गए खिलाड़ियों को मुफ्त मिलेंगी ये सुविधाएं
- ‘अदृष्यम’ सीरीज़ फेम मशहूर एक्ट्रेस Divyanka Tripathi के साथ ईटली में हुआ ये बड़ा कांड
- ब्रिटिश सांसद Shivani Raja ने हाथ में श्रीमद्भगवत गीता लेकर ली सांसद पद की शपथ
- CM मान ने जालंधर वेस्ट के मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए दिया धन्यवाद
- हाईकोर्ट का बड़ा आदेश! इतने दिन में खोला जाए शंभू बार्डर
- कनाडा में वर्क परमिट नियम में बड़ा बदलाव! भारतीय छात्रों पर होगा ये असर
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें