Prabhat Times
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 15 जुलाई से 26 अगस्त तक 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार सीबीएसई ने 15 जुलाई से 26 अगस्त के बीच परीक्षा आयोजित करने और सितंबर में परिणाम घोषित करने का प्रस्ताव रखा है. अंतिम फैसला 1 जून को होगा. सटीक डेटशीट भी 1 जून को या उसके बाद जारी की जाएगी.
12वीं की ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग
बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. छात्रों का एक वर्ग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कक्षा 12वीं की ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहा है. 23 मई 2021 को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ट्वीटर पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने का हैशटैग ट्रेंड करने लगा. इसके साथ ही छात्र व अभिभावक ट्वीट करने लगें. कई छात्र व अभिभावन परीक्षा के आयोजन को लेकर पक्ष में नहीं है.
23 मई 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सीबीएसई सहित राज्यों की बोर्ड परीक्षा लेकर बैठक हुआ थी, जिसमें निर्णय लिया गया कि कोरोना के मामले कम होने के बाद सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन होगा.
परीक्षाओं के लिए होम सेंटर की मांग
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा सचिवों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में कई अहम बिंदुओं पर सहमति बनी है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली को छोड़कर सभी राज्य 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को तैयार हैं. इसके अलावा राज्यों ने परीक्षाओं के लिए होम सेंटर की मांग की. इसे भी मान लिए जाने की खबर है.
ये भी हैं ऑप्शन
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर शिक्षा मंत्रालय के सामने दो विकल्प रखे हैं. एक विकल्प है, सिर्फ बड़े विषयों की परीक्षा आयोजित करना और दूसरा है सिर्फ 90 मिनट की परीक्षा. जिसमें सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं दो चरणों में हो सकती हैं. कई राज्यों ने इस पर सहमति जताई है. जिससे कि पहले चरण में जो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल न हो सके वे दूसरी बार में होने वाली परीक्षा में बैंठ सकें. कोई भी विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित न रहे.
प्रमुख विषयों की ही परीक्षाएं
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हुई बैठक में 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन कर कई विकल्पों पर चर्चा की गई. जिनमें कुछ चुने हुए प्रमुख विषयों की ही परीक्षाएं कराने और उन्हीं के आधार पर बाकी विषयों का मूल्यांकन करने, 12वीं की परीक्षाएं स्कूल में ही आयोजित करने और परीक्षा का समय तीन घंटे के स्थान पर 1.5 घंटे करने, स्कूल में ही कॉपियां चेक करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सभी राज्यों से 25 मई 2021 तक लिखित में सुझाव मांगे गए हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों व शिक्षकों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है.
परीक्षाएं किस फॉर्मेट में होगी
परीक्षाएं किस फॉर्मेट में होगी, कब होगी, कैसे होगी, इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री निशंक 1 जून को देंगे. 1 जून को 12वीं की सीबीएससी परीक्षा की तारीखों का एलान होगा. सूत्रों की माने तो पिछले साल कोविड प्रोटोकॉल में जैसे जुलाई में परीक्षा हुई थी इस बार भी जुलाई में होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
- जिन्हें नहीं लग रहा कोरोना का टीका, उनके लिए सरकार का बड़ा प्लान
- विदेश में भी धूम मचाएगी जालंधर की छौरी पलक कोहली
- जालंधर के पुजारी गोलीकांड में निकला ‘आतंकी क्नैक्शन’
- CBSE 12वीं परीक्षा! परीक्षा पैटर्न में होगा बड़ा बदलाव, इस दिन होगा डेट का ऐलान
- कत्ल की रात! ऐसा क्या हुआ कि Olympion सुशील बन गया कातिल
- Delhi में फिर Lockdown एक्सटेंड, CM केजरीवाल ने किया ऐलान
- DGP के इस आदेश से पंजाब पुलिस में हड़कंप, होगी ‘चहेते’ SHO’s की छुट्टी!
- आपकी गाड़ी का बढ़ेगा माइलेज!, सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव
- पंजाब में Student को एक माह के लिए Online Classes से भी छुट्टी
- केंद्र ने किया एलर्ट! संक्रमण रोकने के लिए दफ्तर, घरों में करें ये काम
- कोरोना महामारी के बीच कैप्टन अमरिंदर ने किया बड़ा ऐलान