Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (CBSE 10th, 12th result innocent hearts jalandhar) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई) द्वारा वर्ष 2023-24 के घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा नूरपुर रोड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल करते हुए 55 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 165 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
ग्रीन मॉडल टाऊन ब्रांच में नॉन मेडिकल में अभिनव अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया, दक्ष गुप्ता ने 95.8 प्रतिशत, अनन्या कपूर ने 95.6% तथा श्रेष्ठ वर्मा ने 93.6 % प्रतिशत अंक हासिल किए।
कॉमर्स में ग्रीन मॉडल टाऊन की महक ढींगरा 96.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही, हर्षित भाटिया ने 96% अंक, ईशान व एकम सचदेवा ने 95.8% अंक प्राप्त किए।
मेडिकल में एंजल व पाखी ने 92.6% प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, तरुण ने 92.1% अंक हासिल किए।
लोहारा ब्रांच में कॉमर्स में वरदान सेठ 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। अर्नव गुप्ता ने 94 प्रतिशत अंक, अरमान सेठ ने 93.8 % अंक तथा ह्यूमैनिटीज में यशिका शर्मा 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
नूरपुर ब्रांच में वोनिशा ने 93% व अमोलदीप ने 92 % अंक प्राप्त किए। पेंटिंग में कुल 4 विद्यार्थियों ने, मैथ्स में 1 विद्यार्थी, इंग्लिश में 1विद्यार्थी ने अधिकतम अंक 100 प्राप्त किए।
सभी स्कूलों के प्राचार्यों ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करके उन्हें प्रोत्साहित किया।
इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में निलेश दत्ता 99.4 % अंक लेकर रहा प्रथम : 113 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक किए हासिल
इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड ने 2023-24 की सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
113 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक व 261 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
ग्रीन मॉडल टाऊन के निलेश दत्ता ने 99.4% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तानिश शर्मा ने 98.6% अंक लेकर द्वितीय स्थान, सरगुन अरोड़ा ने 98.2% प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि ओजस वरमानी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए।
लोहारां ब्रांच की मारूषिका 97.8 % अंक लेकर विद्यालय में प्रथम,सानवी 96.8 % अंक लेकर द्वितीय स्थान पर, विभा सहगल 96.4% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही तथा मितिन कुमार ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए।
कैंट जंडियाला रोड में सिद्धांत उपाध्याय ने 94.8 % अंक लेकर प्रथम रही। वंशदीप पाठक ने 94.6 % अंक प्राप्त किए।
नूरपुर में नवलीन कौर ने 95.8 % अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही, अवनीत कौर 95.4 % अंक व अथर्व शर्मा ने 93..6 % अंक हासिल किए।
विभिन्न विषयों में अधिकतम 100 अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार है – मैथ्स विषय में कुल 16 विद्यार्थी, सामाजिक विज्ञान में 3, पंजाबी विषय में 15, व आई. टी. में 1 विद्यार्थी।
प्रिंसिपल राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन) कुमारी शालू सहगल (लोहारां), श्रीमती मीनाक्षी शर्मा (नूरपुर रोड), श्रीमती सोनाली मनोचा (कैंट जंडियाला रोड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी।
इनोसेंट हार्टस के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
—————————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- सरकार का बड़ा आदेश! इतने हज़ार हैंडसेटस ब्लॉक, लाखों मोबाइल क्नेक्शन होंगे बंद
- अरविंद केजरीवाल ने आप MLA से मीटिंग, कही ये बातें
- फ्री बिजली, मुफ्त ईलाज से लेकर GST सिस्टम सरल करने तक… केजरीवाल ने दी ये 10 गारंटीयां
- जालंधर में बड़ी वारदात! बस से उतरे युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप, देखें CCTV फुटेज
————————————————–
अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान ने मंदिर में टेका माथा, वीडियो
————————————————————–
मां का जागरण… अरे द्वारपालों… कन्हैया से कह दो…देखें वीडियो
———————————————————
ईरान में आसामान से बरसने लगी मछलियां, देखें वीडियो
———————————————————–
चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो
—————————————————-
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें