Prabhat Times
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई 10वीं 12वीं के विद्यार्थी परीक्षा का टाइम टेबल (CBSE 10th 12th Time Table 2021 ) cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
डेटशीट से छात्रों को पता चल जाएगा कि उनका किस विषय का पेपर किस दिन है। सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे। परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 28 जनवरी 2021 को सीबीएसई स्कूल प्रिंसिपल्स के साथ संवाद में बताया था कि बोर्ड 2 फरवरी 2021 को कक्षा 10वीं और 12वीं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। इस बार 38 दिनों के भीतर सीबीएसई के 10वीं, 12वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।

देखें 10वीं की डेटशीट

देखें 12वीं की डेटशीट

ये भी पढ़ें