Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(CBSE 10th, 12th Board Exam 2024 Big Update) सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों लिए बड़ी खबर है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023-24 से पहले जरूरी अपडेट दिया है.

बोर्ड का कहना है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी छात्र को कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं दिया जाएगा. साथ ही ओवरऑल डिवीजन या एग्रीग्रेट मार्क्स ने देना का भी फैसला लिया है.

सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में कोई डिविजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा.

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, कोई ओवरऑल डिवीजन, डिस्टिंक्शन या मार्क्स को एग्रीगेट यानी सभी विषयों में प्राप्त कुल मार्क्स का योग नहीं दिया जाएगा.

इसके अलावा, अगर किसी स्टूडेंट ने पांच से अधिक विषयों की पेशकश की है, तो एडमिशन के लिए इंस्टीट्यूट या एंप्लोयर केवल बेस्ट 5 विषयों के मार्क्स को ही आधार मानेगा.

भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड अंकों के प्रतिशत की गणना, घोषणा या सूचना नहीं देता है.

उन्होंने कहा, “अगर हायर एजुकेशन या रोजगार के लिए मार्क्स के प्रतिशत जरूरत है, तो इंस्टीट्यूट या नौकरी देने वाला खुद मार्क्स की गणना कर सकते हैं.

बोर्ड ने मार्क्स को ज्यादा को लेकर मची होड़ और अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए ये फैसला लिया है.

इससे पहले, सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रथा को भी खत्म कर दिया था.

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 कब होंगे?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों में आयोजित की जाएंगी.

बोर्ड द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस  के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करेगा.

10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल 2024 तक खत्म होने की उम्मीद है.

हर साल 35 से 40 लाख स्टूडेंट 10वीं और 12वीं करने के लिए CBSE में अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं.

बोर्ड, परीक्षा से उचित समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट जारी करेगा.

इस दिन आ सकती है डेटशीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट दिसंबर के पहले सप्ताह के आसपास जारी होने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि 2 दिसंबर को जारी किया जाएगा.

हालांकि, बोर्ड द्वारा अभी तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेट शीट के संबंध में आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1