Prabhat Times
रूपनगर। (car fell in bhakhra canal due to collision with bus in rupnagar) पंजाब के रूपनगर में सोमवार को निजी बस की टक्कर लगने के बाद कार भाखड़ा नहर में गिर गई।
हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दिलदहला देने वाला यह हादसा घनौली के पास अहमदपुर वाले पुल पर हुआ।
रूपनगर के नजदीक स्थित पुल पर निजी बस ने ओवरटेक करते हुए क्रेटा कार को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से चालक नियंत्रण खो बैठा और कार रेलिंग तोड़ती हुई भाखड़ा नहर में जा गिरी।
राजस्थान नंबर की क्रेटा कार को हाइड्रा मशीन की मदद से नहर से निकाला गया। कार से दो महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच शव बाहर निकाले गए।
महिला का बहता पर्स लोगों ने निकाला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक महिला बह गई है। कार के नहर में गिरने के कुछ देर बाद पानी के ऊपर महिला का पर्स आया।
लोगों ने हिम्मत जुटाकर पर्स को निकाला। पर्स खोलकर देखा तो अंदर महिला का पहचान पत्र मिला।
इसके मुताबिक कार में राजस्थान के सीकर जिले के गांव बोरिया की सरिता पुनिया पत्नी सतीश कुमार पुनिया सवार थी।
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। मौके पर गोताखोर बुलाए।
आनंदपुर साहिब की ओर से आ रहे थे वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नहर में गिरने के बाद कार सवारों ने बचाव के लिए प्रयास करते हुए शोर भी मचाया।
गोताखोरों ने कार से दो महिलाओं, दो पुरुषों और एक बच्चे का शव निकाला। इनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार आनंदपुर साहिब की ओर से आ रही थी। कार को पीछे से आई निजी बस ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मारी।
Subscribe YouTube Channel