Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस (Coronavirus Punjab) संक्रमण के कारण हालात बेकाबू हो चुके हैं। पंजाबवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) द्वारा आज शाम फिर से नाईट कर्फ्यु का समय बढ़ाया गया और वीकेंड लॉकडाउन जैसे सख्त फैसले लिए हैं। पंजाब में आज कोरोना के कारण 98 लोगों की मृत्यु हो गई है।
उधर, कोविड के जंग जैसे हालात से निपटने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आर्मी से सहायती की अपील की है। जिसके जवाब में भारतीय फौज की पश्चिमी कमान ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
सेना ने अस्पतालों में मेडिकल कर्मियों की कमी की तत्काल जरूरत को पूरा करने के लिए मेडिकल स्टाफ और डाक्टरी प्रशिक्षित कर्मचारियों की सेवाओं समेत हरसंभव मदद की पेशकश की है। इसके साथ ही राज्य के मौजूदा समय मेें बंद पड़े पुराने ऑक्सीजन प्लाटों को फिर शुुुुरू करने में भी मदद की पेशकश की गई है।
पश्चिमी कमांड के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने सीनियर कमांड अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रस्तावित 100 बिस्तरों वाली कोविड सुविधा को चलाने के लिए स्टाफ मुहैया करवाने की भी पेशकश की।
यह अस्पताल उस इमारत में स्थापित करने का प्रस्ताव है जो इस मकसद के लिए सीएसआइआर की तरफ से राज्य सरकार को मुहैया करवाई गई है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों और डाक्टरी माहिरों के साथ समीक्षा मीटिंग में कहा कि सरकार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा मानवीय शक्ति और आइसीयू बैड मुहैया कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भी पहुंच कर रही है।
लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने मीटिंग में मुख्यमंत्री को बताया कि कमांड सेंटर द्वारा तकनीकी और माहिरों की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शहरी अमले की सहायता के लिए 15 प्रशिक्षित नर्सों को पहले ही पटियाला भेजा गया है।
इसके अलावा, माहिरों को मौजूदा औद्योगिक ईकाइयों में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांटों का दौरा करने के लिए भेजा जाएगा, जिससे उनकी स्थिति का जायजा लिया जा सके और उनकी बहाली के लिए हर जरूरी सहायती प्रदान की जा सके।
दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर समेत अन्य राज्यों की जरूरतों पर फौज के अधिकारियों ने कहा कि वह स्थिति से निपटने के लिए पंजाब को हर संभव सहायता देंगे। इस संबंधी मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है और अकेले लुधियाना में आज 1300 से अधिक मामले सामने आए हैं और रोजमर्रा के 300 टन ऑक्सीजन की मांग के मुकाबले केंद्र से वितरण इस समय सिर्फ 105 टन है।
पंजाब में कोरोना से 98 की मौत, 6318 पॉजिटिव
पंजाब में कोरोना के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। राज्य में आज सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 98 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया है। ये आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है। जबकि आज 6318 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। कोविड बुलेटिन के मुताबिक पटियाला में 14, अमृतसर और मोहाली में 11-11, लुधियाना में 10, गुरदासपुर, होशियारपुर में 7-7, जालंधऱ में 6 मानसा, मोगा, फिरोज़पुर में 2-2-2, पठानकोट, मुक्तसर में 3-3 लोगों की मृत्यु हुई है।
जबकि कोरोना पॉज़िटिव मरीजों में आज फिर लुधियाना, जालंधर, मोहाली आगे रहे। मोहाली में 749, लुधियाना में 753, जालंधर में 658, पटियाला में 456, अमृतसर में 415, बठिंडा में 468, होशियारपुर 251, गुरदासपुर 204, नवांशहर 69, कपूरथला 166, संगरूर 154, पठानकोट 222, मुक्तसर 277, फतेहगढ़ साहिब 57, तरनतारन 253, मोगा 112, रोपड़ 147, फिरोज़पुर 161, रोपड़ 147, फरीदकोट 149, मानसा 382, बरनाला में 49 मरीज़ो् की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
ये भी पढ़ें
- ‘रेमडेसिवर’ की ब्लैक मार्किटिंग में जालंधर के दो डाक्टर काबू
- लुधियाना में नहीं होगी ‘रेमडेसिवर’ की ब्लैक मार्किटिंग, DC ने कर दिया ऐसा बंदोबस्त
- लुधियाना, जालंधर में कोरोना का बड़ा धमाका, 21 की मौत
- पंजाब में रविवार को रहेगा ‘मिनी लॉकडाउन’, बंद रहेगा ये सब
- ऑक्सीज़न सप्लाई के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा आदेश
- ऑक्सीज़न शार्टेज पर हाईकोर्ट सख्त, दी ये चेतावनी
- उपभोक्ताओं को बड़ा झटका! अब इस Bank से कैश निकालना हुआ महंगा
- जालंधर में बड़ा हादसा टला! सारी रात जागते रहे CP और सभी पुलिस अधिकारी
- पत्नी और बेटी की मौत के दूसरे दिन इस राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री का निधन
- ना DC, ना CP, किसे दी नई मणदे जलंधर दे शराब ठेकेदार!
- पंजाब में सख्ती और बढ़ाने को लेकर कैप्टन अमरिंदर ने लिया ये फैसला
- NHS अस्पताल को इस गंभीर मामले में मिली बड़ी राहत