Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने कृषि कानूनों के खिला चल रहे किसान आंदोलन से जुड़े किसान नेताओं को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा भेजे गए नोटिसों को गल्त बताया है। कैप्टन ने कहा कि केंद्र सरकार को किसान क्या अलगाववादी या आतंकवादी लग रहे हैं।
कैप्टन ने कहा कि किसानों को डराने धमकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसे हथकंडे अपनाकर किसानों के भविष्य की लड़ाई के आंदोलन को कमजोर नहीं कर सकती।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए एनआइए का सहारा ले रही है। कैप्टन ने पूछा- क्या यह किसान अलगाववादी और आतंकवादी लगते हैं? सरकार के ऐसे कदमों सेे किसानों का आंदोलन और तेज हो सकता है।
केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाते पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि ऐसी डराने वाली कार्रवाई कर वह किसानों के संघर्ष को दबाने पर तुली हुई है।
कैप्टन चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्थिति हाथ से निकल गई तो इस पर काबू पाने के लिए भाजपा के सबसे शक्तिशाली नेता भी कुछ नहीं कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों के कारण पैदा हुए संकट को हल करने के बजाय भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आंदोलनकारी किसानों और उनके हिमायतियों को सताने और तंग करने की कोशिश कर रही है।
उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार को न किसानों की चिंता और न ही वह किसानों की मानसिकता को समझ पा रही है। पंजाबी स्वभाव से ही जुझारू होते हैं। अपने जुझारूपन के लिए ही वह दुनियाभर में जाने जाते हैं।
कैप्टन ने इस बात पर हैरानी जताई कि केंद्र सरकार ने कड़ाके की ठंड में दिल्ली बार्डर पर मारे गए किसानों की कोई चिंता नहीं है।
वह किसानों की आवाज दबाने का काम कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार ऐसे कदम उठाकर किसानों की आवाज को दबा नहीं सकती।
केंद्र सरकार को किसानों के साथ सकारात्मक बातचीत करनी चाहिए और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
- सैफ अली खान ‘Tandav’ को लेकर बवाल, कहीं FIR तो कहीं प्रदर्शन
- पंजाब के इस जिला में पुलिस-लुटेरों में मुठभेड़, लुटेरे ढेर
- किसानों की ट्रैक्टर रैली पर SC ने कही ये बड़ी बात
- इन जूस को पीने से मिलता है पेट की समस्याओं से छुटकारा
- बॉलीवुड में शोक की लहर!,फिल्म फुकरे के ‘गुंडे बॉबी’ का निधन
- बुरे फंसे Bollywood के ये अभिनेता, FIR दर्ज
- Corona Vaccination के बाद हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट
- Spa Center की आड़ में जालंधर में चल रहा है ये ‘गंदा धंधा’!
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान