Prabhat Times 

New Delhi नई दिल्ली। (Canadian government increased GIC) कनाडा जाने के चाहवान छात्रो को सरकार ने एक बार फिर तगड़ा झटका दिया है।

कनाडा सरकार ने अब जीआईसी 20635 डॉलर से बढ़ा कर 22895 डॉलर कर दी है।

कनाडा जाने वाले छात्रों को अब लगभग सवा लाख से डेढ लाख रूपए ज्यादा खर्च करना होगा।

एक सितंबर से जो स्टूडेंट कनाडा जाने के लिए आवेदन करेंगे उन्हें बढ़ी हुई जीआईसी यानिकि 22895 CAD जमा करवाने होंगे। एक सितंबर से ये नियम लागू है।

जीआईसी खाता अनिवार्य क्यों है?

कनाडा सरकार अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपनी पढ़ाई के दौरान खुद का खर्च चलाने के लिए धन का प्रमाण दिखाना अनिवार्य करती है।

यहीं पर GIC की भूमिका आती है, यह गारंटी देता है कि आपको बुनियादी जीवन-यापन के खर्चों को पूरा करने के लिए एक निश्चित मासिक आय प्राप्त होगी।

वैध जीआईसी के बिना, अधिकारी स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) के तहत आपके अध्ययन परमिट आवेदन में देरी कर सकते हैं या उसे अस्वीकार कर सकते हैं, जिससे आवेदन करने से पहले इसे प्राप्त करना आवश्यक हो जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए कनाडा में जीआईसी राशि क्या है?

2025 तक, कनाडा के लिए आवश्यक न्यूनतम GIC राशि CAD 22,895 (1 सितंबर, 2025 से प्रभावी) है, जो पिछली CAD 20,635 की आवश्यकता से बढ़कर CAD 22,895 हो गई है।

इससे यह सुनिश्चित होता है कि छात्र कनाडा में रहने की बढ़ती लागत को वहन कर सकें।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel