Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (Canada Immigration study, work permit, pr processing time) कनाडा में पढ़ने और जॉब करने की प्लानिंग कर रहे भारतीयों के लिए जरूरी खबर है।

इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने वीजा प्रोसेसिंग टाइम को लेकर अपडेट दिया है।

इसमें ना सिर्फ स्टडी परमिट और वर्क परमिट के प्रोसेसिंग टाइम बताए गए हैं, बल्कि परमानेंट रेजिडेंसी मिलने में लगने वाले समय की भी जानकारी दी गई है।

कनाडा में काम करने वाले विदेशी वर्कर्स को स्थायी रूप से बसाने के लिए परमानेंट रेजिडेंसी (PR) दिया जाता है।

प्रोसेसिंग टाइम के जरिए ये मालूम चलता है कि अगर आज किसी नए स्टडी या वर्क वीजा के एप्लिकेशन को जमा किया जाएगा, तो उसे प्रोसेस होने में कितना समय लगेगा।

IRCC प्रोसेसिंग टाइम को लेकर अपडेट जारी करता रहता है।

IRCC की तरफ से प्रोसेसिंग टाइम की जानकारी देने के लिए पुराने डेटा पर लगे समय और नए आवेदनों की संख्या का इस्तेमाल किया जाता है।

कनाडा में नौकरी या पढ़ाई के लिए जा रहे भारतीयों के लिए प्रोसेसिंग टाइम के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है।

स्टडी परमिट मिलने में कितना समय लगेगा?

कनाडा की सरकारी इमिग्रेशन संस्था IRCC की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत के छात्रों को स्टडी परमिट हासिल करने में अब ज्यादा समय लगने वाला है।

जुलाई में जहां स्टडी परमिट तीन हफ्ते में मिल जा रहा था, अब वह बढ़कर चार हफ्ते हो गया है।

इस तरह भारतीय छात्र नए स्टडी परमिट के लिए अप्लाई करते हैं, तो वह उन्हें एक महीने में जाकर मिलेगा।

वर्क परमिट के लिए कितना इंतजार?

भारतीयों के लिए कनाडा का वर्क परमिट पाना भी लंबे इंतजार में बदल चुका है।

IRCC के डाटा के मुताबिक, जो वर्क परमिट पहले भारतीयों को 7 हफ्ते में मिल जा रहा था, अब उसे 8 हफ्ते में जारी किया जा रहा है।

इस तरह ये कहा जा सकता है कि अगर आप कनाडा में काम के सिलसिले से जा रहे हैं, तो फिर आपको वर्क परमिट में मिलने में लगने वाले समय के आधार पर ही कंपनी को ज्वाइनिंग की जानकारी देनी चाहिए।

PR का वेटिंग टाइम क्या है?

कनाडा में जॉब करने वाले भारतीय परमानेंट रेजिडेंसी के लिए भी अप्लाई करते हैं।

ज्यादातर भारतीय एक्सप्रेस एंट्री के तहत चलाए जाने वाले PR प्रोग्राम के तहत आवेदन करते हैं।

कैनेडियन एक्सप्रेस क्लास के तहत PR का आवेदन करने वाले भारतीय वर्कर्स को 5 महीने में जाकर परमानेंट रेजिडेंसी मिलेगी।

फेडरल स्किल वर्कर प्रोग्राम के लिए वेटिंग टाइम 6 महीने है।

वहीं फेडरल स्किल ट्रेड्स प्रोग्राम के जरिए दी जाने वाली परमानेंट रेजिडेंसी पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

———————————————

पंजाब फ्लड पर अनिरूद्ध कौशल की आशु मलिक से खास बात – ये तो अभी ट्रेलर है…

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel