Prabhat Times
जालंधर। विद्यार्थियों में फोटोग्राफी के हुनर को निखारने के लिए “नैशनल कैमरा-डे” पर डिप्स (Dips) अर्बन एस्टेट में ऑनलाइन फोटोग्राफी का आयोजन किया गया। यह पूरी प्रतियोगिता मिस्टर जशन सिंह की अध्यक्षता और निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने नेचर, अपने घर के आस-पास पार्क में खेलते हुए बच्चो, पहाड़ों आदि की लैंडस्केप फोटो क्लिक की। प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा की वंशिका ने पहला, 12 कक्षा के करमजीत ने दूसरा, 10 वीं की दिपांक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को प्रिंसिपल नीलू बावा और मिस्टर जशन सिंह द्वारा ट्राफी और प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि कैमरा हमारे खास पलों को फोटो में कैद करके उन्हें यादगार बनाने में मदद करता है। आज हर व्यक्ति अपने कैमरे, फोन में फोटो किल्क करके अपने पलो को यादगार बना सकते है। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि फोटोग्राफी आने वाली पीढ़ी को अपना कौशल दिखाने के लिए प्रेरित करता है। फोटोग्राफी विद्यार्थियों को नेचर से जोड़ने में मदद करती है और कालात्मक सोच प्रदान करती है। आज एक युवा फोटोग्राफी में भी अपने बड़ा अच्छा करियर बना सकता है। सीएओ रमनीक सिंह और जशन सिंह ने कहा कि एक फोटो हजार शब्दों के बराबर होती है। जो शब्दों के द्वारा नहीं कह सकते हम उसे फोटो के माध्यम से आसानी से व्यक्त कर लेते है। एक अच्छी फोटो के लिए बढ़िया कैमरा की नहीं बल्कि हुनर की जरूरत होती है।
ये भी पढ़ें
- अरविंद केजरीवाल ने पंजाबवासियों के लिए किए तीन बड़े ऐलान
- डिप्टी हत्याकांड! इस खतरनाक ग्रुप ने ली हत्या की जिम्मेदारी!
- CBSE ने छात्रों को दी बड़ी राहत, घर बैठे कर सकेंगे ये काम
- Whatsapp यूज़र्स के लिए बड़ी खबर!