Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (calendar of year 2025 of PSPCL and PSTCL has been released by the Minister of Power Harbhajan Singh ETO) पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) का वर्ष 2025 का कैलेंडर जारी किया।
पीएसपीसीएल के कैलेंडर में श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट, गोइंदवाल साहिब की तस्वीर के साथ-साथ निगम में नव-नियुक्त कर्मचारियों को शामिल करने के लिए आयोजित समारोह की तस्वीर भी प्रदर्शित की गई है।
इसके अलावा, इसमें एक शानदार सोलर ट्री भी दिखाया गया है, जो नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति निगम की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
दूसरी तरफ, पीएसटीसीएल का कैलेंडर राज्य में पावर ट्रांसमिशन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से अपनाई गई नई पहलों को दर्शाता है।
इन कैलेंडरों को जारी करते हुए बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पीएसपीसीएल और पीएसटीसीएल दोनों को उनकी सराहनीय पहलों के लिए बधाई दी।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2025 के इन कैलेंडरों में दिखाया गया हर दिन दोनों निगमों के निरंतर प्रयासों और समर्पण का प्रमाण होगा।
बिजली मंत्री ने कहा कि पीएसपीसीएल और पीएसटीसीएल द्वारा की गई पहल केवल कैलेंडर के माध्यम से तारीखें दिखाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये पंजाब के लोगों के विकास और कल्याण के प्रति इन निगमों की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
उन्होंने राज्य के बिजली क्षेत्र को आगे बढ़ाने में इन निगमों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि अपनी क्षमता को निरंतर मजबूत करने के प्रयासों के माध्यम से ये यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वर्ष का हर दिन राज्य के लोगों के कल्याण और विकास में योगदान देने का हिस्सा बने।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव (बिजली) अजोए कुमार सिन्हा, पीएसपीसीएल के सीएमडी इंजीनियर बलदेव सिंह सरां और पीएसपीसीएल के निदेशक प्रशासन जसबीर सिंह सुरसिंह भी उपस्थित थे।
—————————————————————-
मंदिर में उत्सव, हाथी भड़का, देखें वीडियो
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट